दूसरे स्थान पर अरविंद केजरीवाल
इंडिया टुडे-सी वोटर के ताजा सर्वे में जहां सीएम योगी सर्वाधिक लोकप्रिय सीएम हैं तो दूसरा स्थान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हासिल किया है। योगी आदित्यानाथ 43 प्रतिशत के साथ नंबर एक पर हैं तो 19 प्रतिशत के साथ अरविंद केजरीवाल दूसरे स्थान पर हैं, इस लिहाजा से पहले और दूसरे स्थान के बीच आधे से अधिक का अंतर है।
ममता बनर्जी तीसरे तो तमिलनाडु के सीएम को चौथा स्थान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 9 प्रतिशत वोट पाकर लोकप्रियता में तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि चौथे स्थान पर रहे हैं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन। उन्हें सिर्फ 6 प्रतिशत वोट मिला है। वहीं, लोकप्रियता में ओडिशा के सीएम काफी पिछड़ गए हैं। सीएम नवीन पटनायक 3 प्रतिशत वोट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
केंद्र में फिर बनेगी एनडीए सरकार
इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय पीएम बने हैं तो एनडीए सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में फिर जीत हासिल करती नजर आ रही है। एनडीए 306 सीट जीत रहा है तो INDIA गठबंधन 193 सीटें हासिल कर रहा है।
नरेन्द्र मोदी सबसे लोकप्रिय पीएम
प्रधानमंत्री को लेकर 43 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट किया है, जबकि 15 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इंदिरा गांधी लोकप्रिय है और वह दूसरे स्थान पर हैं। सर्वे में अटल बिहारी वाजपेयी को 12 प्रतिशत लोगों ने अच्छा पीएम कहा तो मनमोहन सिंह को 11 और 6 प्रतिशत लोगों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को वोट किया है।