---विज्ञापन---

लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका, उसके बेटे-बेटी को पुल से धक्का दिया; बच्ची ने ऐसे मौत को दी मात

Andhra Girl Beat Death: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर, उसके एक साल के बेटे और 13 साल की लड़की को पुल से धक्का दे दिया। घटना में महिला और उसके एक साल का बेटा गोदावरी नदी में बह गए, जबकि लड़की ने खुद को आश्चर्यजनक रूप से […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 7, 2023 13:27
Share :
Andhra Pradesh news, Godavari River, Lakshmi Keerthana, stepfather, Andhra gir, woman pushed from bridge by lover
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Andhra Girl Beat Death: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर, उसके एक साल के बेटे और 13 साल की लड़की को पुल से धक्का दे दिया। घटना में महिला और उसके एक साल का बेटा गोदावरी नदी में बह गए, जबकि लड़की ने खुद को आश्चर्यजनक रूप से बचा लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उलवा सुरेश मामले का मुख्य आरोपी है। उलवा सुरेश पुप्पाला सुहासिनी के साथ लिव इन में रहता था। सुहासिनी के पति की मौत हो चुकी है। उसे 13 साल की बेटी कीर्तना और एक साल का बेटा जर्सी है। कीर्तना ने बताया कि उलवा सुरेश ने रविवार को मेरी मां, भाई और मुझे को लेकर घूमने निकला थी। इसी दौरान आरोपी ने रावुलापलेम गौतमी पुल से हम तीनों को गोदावरी नदी में धक्का देकर गिरा दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: लिव इन पार्टनर ने चलती गाड़ी में ‘विधवा’ प्रेमिका का दोस्तों से कराया गैंगरेप, महिला ने भी दिया साथ

गिरते समय प्लास्टिक की पाइप को पकड़कर जान बचाई

कीर्तना ने बताया कि मैं पुल के बगल में एक प्लास्टिक केबल पाइप के पास गिरी और उसे पकड़ लिया। घटना के दौरान मेरी जेब में मां को मोबाइल था। प्लास्टिक की पाइप से लटकने के दौरान मैंने जेब से फोन निकाला और पुलिस से मदद मांगने के लिए 100 नंबर डायल किया। उसने बताया कि घटना में मेरी मां और एक साल का भाई गोदावरी नदी में लापता हो गए।

---विज्ञापन---

उधर, रावुलापलेम पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह करीब 3.50 बजे हमें मदद के लिए एक कॉल आई। हम सुबह 4 बजे मौके पर पहुंचे और जैसा कि हमने देखा, एक लड़की खतरनाक स्थिति में पुल की पाइप लाइन से लटक रही है। पुलिस ने बताया कि हमने हाईवे मोबाइल कर्मियों के साथ मिलकर लड़की को बचाया।

पुलिस के मुताबिक, लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो टीमें बनाईं है। एक टीम लापता 36 साल की सुहासिनी और एक साल के जर्सी की तलाश कर रही है जबकि दूसरी टीम आरोपी सुरेश को गिरफ्तार करने में जुटी है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 07, 2023 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें