---विज्ञापन---

देश

जयपुर में अब नहीं चल पाएंगे 15 साल पुराने डीजल वाहन

पीएम नरेंद्र मोदी सिक्किम की स्थापना के अवसर पर मनाए जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। आज दोहा डायमंड लीग आयोजित होगी, इसमें नीरज चोपड़ा, किशोर जेना समेत कई जेवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ...

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: May 16, 2025 22:38
Breaking Latest News in Hindi
Latest Breaking News in Hindi

खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर सैन्य अफसरों के आपत्तिजनक बयान से जुड़ी है। बीजेपी मंत्री विजय शाह के बाद सपा सांसद रामगोपाल यादव ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। रामगोपाल ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर किया है। उधर राहुल गांधी का बिहार दौरा सुर्खियों में रहा। यहां दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। 12 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने डरकर जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया है। उनके खिलाफ बिना परमिशन हॉस्टल जाने पर मामला दर्ज हुआ है।

वहीं सिंधु जल संधि को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सिंधु जल संधि तब तक सस्पेंड रहेगी, जब तक पाकिस्तान स्थायी तौर पर सीमा पार आतंकवाद खत्म नहीं करता। पाकिस्तान के पास आतंकियों की लिस्ट है, इन आतंकियों को हमें सौंपे और उनके कैंप खत्म करे। इसके साथ ही पीओके में अवैध रूप से कब्जाए भारतीय इलाके को खाली करे। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:37 (IST) 16 May 2025
मुंबई एयरपोर्ट ने 'इंडोथाई' के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

भारत सरकार द्वारा तुर्की की सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा हटाए जाने के बाद मुंबई एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी "इंडोथाई" के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत वह एयरपोर्ट पर सेलेबी के कर्मचारियों और संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी। इंडोथाई को मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग संचालित करने के लिए BCAS की मंजूरी मिल गई है। मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेबी के करीब 3000 कर्मचारियों को इंडोथाई पेरोल में स्थानांतरित किया जाएगा। इन कर्मचारियों के लिए नए एयरपोर्ट एंट्री परमिट इंडोथाई के नाम से जारी किए जाएंगे।

22:35 (IST) 16 May 2025
अफगानिस्तान के ट्रकों को भारत में मिली अनुमति

भारत ने करीब 150 अफगान ट्रकों को सूखे मेवे और नट्स के साथ देश में एंट्री की अनुमति दी। पाकिस्तान द्वारा (ट्रेड रूट) व्यापार मार्ग बंद करने और अफगानिस्तान के माल को रोकने बाद भारत ने आज अफगान ड्राई फ्रूट्स ले जाने वाले ट्रकों को अटारी-वाघा बोर्डर के जरिए अंदर आने की मंजूरी दी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत अफगानिस्तान का व्यापार बंद हुआ था। लाहौर और वाघा सरहद के बीच ट्रक फंसे थे।

22:29 (IST) 16 May 2025
दिल्ली एनसीआर में जहरीली हुई हवा, ग्रेप-1 लागू

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर हवा जहरीली हो गई। बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रेप-1 लागू किया गया।

22:19 (IST) 16 May 2025
जयपुर में अब नहीं चल पाएंगे 15 साल पुराने डीजल वाहन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब 15 साल पुराने व्यावसायिक डीजल वाहन नहीं चल पाएंगे। जयपुर RTO प्रथम कार्यालय ऐसे सभी वाहनों की RC निरस्त करेगा। जयपुर RTO ने ऐसे वाहनों की RC निरस्त करने की प्रकिया शुरू की। करीब 20 हजार वाहनों की RC निरस्त करने की प्रकिया चल रही है।

21:31 (IST) 16 May 2025
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक हटी

राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर के चलते सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक हटाई गई। अब सुविधा के अनुसार अधिकारी-कर्मचारी कभी भी छुट्टी ले सकेंगे। भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए रोक लगाई गई थी।

19:12 (IST) 16 May 2025
चिनाब नदी पर बने डैम के सभी दरवाजे बंद, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के रामबन में स्थित चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी द्वार बंद कर दिए गए हैं। चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान की ओर से जाता है।

15:14 (IST) 16 May 2025
सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह की याचिका पर सुनवाई टली, वकील ने कहा- दस्तावेज दाखिल करने हैं

कर्नल सोफिया के बारे में विवादास्पद बयान के लिए FIR का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को टल गई। अब सोमवार को सुनवाई होगी। विजय शाह के वकील ने कोर्ट से कहा कि हमें कुछ दस्तावेज दायर करने हैं।

14:31 (IST) 16 May 2025
तुर्की-अजरबैजान के साथ व्यापार नहीं होगा- प्रवीण खंडेलवाल

दिल्ली के भाजपा सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आज सम्मेलन में सामूहिक निर्णय लिया गया है कि तुर्की और अजरबैजान के साथ सभी व्यापार समाप्त कर दिए जाएंगे। वजह साफ है। तुर्की और अजरबैजान ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया। तुर्की और अजरबैजान के साथ किसी भी तरह का आयात-निर्यात तत्काल प्रभाव से नहीं होगा। भारतीय फिल्म उद्योग से भी अनुरोध किया गया है कि वह अपनी किसी भी फिल्म की शूटिंग तुर्की और अजरबैजान में न करें। कई कंपनियां अपने उत्पादों के लिए इन देशों में (विज्ञापनों की) शूटिंग भी करती हैं। अगर कोई कंपनी आगे ऐसा करती है तो हम उस कंपनी का भी बहिष्कार करेंगे।

13:45 (IST) 16 May 2025
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम में तिरंगा यात्रा रैली का नेतृत्व किया

असम में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में डिब्रूगढ़ में तिरंगा यात्रा रैली का नेतृत्व किया।

#watch | Assam | Union Minister Sarbananda Sonowal leads the Tiranga Yatra rally in Dibrugarh in honour of the Indian armed forces. pic.twitter.com/AFww90v9ss— ANI (@ANI) May 16, 2025
13:11 (IST) 16 May 2025
दिल्ली में व्यापारियों ने लिया तुर्की और अजरबैजान नहीं जाने का संकल्प

दिल्ली में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के सदस्यों ने आज तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने की शपथ ली और दोनों देशों की यात्रा न करने का संकल्प लिया।

#watch | Delhi | Members of the Chamber of Trade and Industry today took an oath to stop trade with Turkey and Azerbaijan and pledged not to travel to the two countries pic.twitter.com/Hs7PXlea3i— ANI (@ANI) May 16, 2025
12:45 (IST) 16 May 2025
यूपी एसटीएफ ने किया साइबर गिरोह का पर्दाफाश

टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों से सांठगांठ कर साइबर अपराध में लिप्त गिरोह को फर्जी तरीके से सिम कार्ड मुहैया कराने वाले गिरोह के सदस्यों समेत 6 लोगों को चित्रकूट जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 31 मोबाइल फोन, 87 फर्जी आधार कार्ड, 556 अनएक्टिवेटेड सिम कार्ड, 514 प्रीएक्टिवेटेड सिम कार्ड, 3 बायोमेट्रिक स्कैनर और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों में ओमप्रकाश अग्रहरि (गिरोह का सरगना), शिवदयाल निषाद, राहुल पांडेय, जितेंद्र कुमार, शिवबाबू, सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।

#watch | Lucknow | 6 members, including gang members who were providing SIM cards fraudulently to gang involved in cyber crime in connivance with officials of telecom companies, arrested from Chitrakoot district. Police have recovered 31 mobile phones, 87 fake Aadhar cards, 556… pic.twitter.com/BtLDulZiWu— ANI (@ANI) May 16, 2025
12:43 (IST) 16 May 2025
सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य सरकार के कर्मचारियों को 25% डीए (महंगाई भत्ता) देने का निर्देश दिया है। जस्टिस संजय करोल और संदीप मेहता की पीठ ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को तीन महीने के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई अगस्त में तय की।

11:25 (IST) 16 May 2025
सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते के9 रोलो का अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने 228 बटालियन के के9 रोलो का अंतिम संस्कार किया। 2 वर्षीय रोलो को 27 अप्रैल 2025 को 1225 बजे मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी मौत का कारण 200 मधुमक्खियों के डंक के बाद एनाफिलेक्टिक शॉक बताया गया। करेगुट्टा हिल्स में एक विशेष ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।

#watch | CRPF personnel conduct last rites of K9 Rolo of 228 Bn in Sukma district of Chhattisgarh. The 2-year-old Rolo was declared dead at 1225 hours on 27 April 2025, with the cause of death being anaphylactic shock following 200 bee stings. Rolo and her handler were… pic.twitter.com/kEeL3lHglI— ANI (@ANI) May 16, 2025
11:21 (IST) 16 May 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज पहुंचे। वह भुज एयरफोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं से बातचीत करेंगे। उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी यहां पहुंचे हैं।

#watch | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Bhuj. He will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Chief Marshal AP Singh has also arrived here with him. pic.twitter.com/wTNQL5i0yK— ANI (@ANI) May 16, 2025
11:20 (IST) 16 May 2025
कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया।

#watch | Madhya Pradesh: Demanding the sacking of MP minister Kunwar Vijay Shah over his statement on Colonel Sofia Qureshi, a delegation of Congress leaders protest in Bhopal after meeting Governor Mangubhai Patel. pic.twitter.com/MEv7s4R61y— ANI (@ANI) May 16, 2025
10:15 (IST) 16 May 2025
धर्मेंद्र प्रधान ने किया तिरंगा यात्रा रैली का नेतृत्व

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए संबलपुर में तिरंगा यात्रा रैली का नेतृत्व किया।

#watch | Odisha | Union Minister Dharmendra Pradhan leads the Tiranga Yatra rally in Sambalpur in solidarity with the Indian armed forces.#operationsindoor pic.twitter.com/3vUcsCndUL— ANI (@ANI) May 16, 2025
09:28 (IST) 16 May 2025
भुज के लिए रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली से भुज के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज वायुसेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। इसके अलावा, मैं स्मृतिवन भी जाऊंगा। स्मृतिवन एक स्मारक और संग्रहालय है जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि के रूप में की थी।

Defence Minister Rajnath Singh tweets, "Leaving New Delhi for Bhuj (Gujarat). Looking forward to interact with our courageous Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Also, I shall be visiting Smritivan - a memorial and museum envisioned by PM Narendra Modi as a tribute to those… pic.twitter.com/dkN7yIZqBn

— ANI (@ANI) May 16, 2025

08:54 (IST) 16 May 2025
Breaking News LIVE Update:सलाल बांध का एक गेट खोला गया

चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध का ताजा वीडियो। बांध का एक गेट खुला हुआ दिख रहा है।

#watchpic.twitter.com/PK79MWS25F

— ANI (@ANI) May 16, 2025

07:22 (IST) 16 May 2025
भाजपा हर विभाग में मजबूत है- पी चिदंबरम

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है जितना श्री मृत्युंजय सिंह यादव कहते हैं। उन्हें लगता है कि भारत गठबंधन अभी भी बरकरार है। मुझे यकीन नहीं है। शायद सलमान (खुर्शीद) इसका जवाब दे सकते हैं क्योंकि वे भारत गठबंधन की वार्ता टीम का हिस्सा थे। अगर भारत गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है, तो मुझे बहुत-बहुत खुशी होगी, लेकिन यह कमजोर लगता है। इसे एक साथ रखा जा सकता है। अभी भी समय है। अभी भी कुछ घटनाएं घटित होंगी। अगर आप भाजपा की मजबूत मशीनरी से मुकाबला करना चाहते हैं, तो मेरे अनुभव में, इतिहास को पढ़ने के मेरे अनुभव में, कोई भी राजनीतिक पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है जितनी भाजपा है। हर विभाग में, यह मजबूत है। यह कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी नहीं है।

#watch | Delhi: Senior Congress leader P Chidambaram says, "The future is not so bright as Mr Mrityunjay Singh Yadav says. He seems to feel that the INDIA alliance is still intact. I am not sure. Maybe Salman (Khurshid) can answer because he was part of the negotiating team of… pic.twitter.com/ZTJA9xsS1L— ANI (@ANI) May 16, 2025
07:12 (IST) 16 May 2025
किसी भी नेता का टिप्पणी करना निंदनीय- शाइना एनसी

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, किसी भी नेता द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करना निंदनीय है। राजनीतिक नेताओं द्वारा उनके लिंग, जाति, पंथ और समुदाय के आधार पर उन्हें बदनाम करना किसी भी भारतीय को स्वीकार्य नहीं है।

#watch | Mumbai: On Madhya Pradesh minister Kunwar Vijay Shah's statement on Colonel Sofia Qureshi, Shiv Sena leader Shaina NC said, "It's deplorable for any leader to comment on Col Sofia Qureshi... Political leaders chosing to defame her, based on her gender, based on her… pic.twitter.com/dvSPaHfMFd— ANI (@ANI) May 16, 2025
07:09 (IST) 16 May 2025
दिल्ली की हवा हुई खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह हवा की गुणवत्ता खराब रही, इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में एक्यूआई 249 रहा, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।

#watch | Delhi woke up to bad-quality air, with an AQI of 249, categorised as 'poor', in the area around India Gate, according to the Central Pollution Control Board. pic.twitter.com/iaJiudKL99— ANI (@ANI) May 16, 2025
07:08 (IST) 16 May 2025
भुज एयरबेस का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे भुज स्थित एयरबेस का दौरा करेंगे और वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मिलेंगे।

First published on: May 16, 2025 07:05 AM

संबंधित खबरें