The 268th Session of the Rajya Sabha will commence on Monday, 21st July, 2025. pic.twitter.com/urthnWiBXz
— ANI (@ANI) July 3, 2025
---विज्ञापन---
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज 3 जुलाई 2025 दिन गुरुवार की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो संसद के मानसून सत्र की तारीख तय हो गई है। सेशन 21 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा। अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था आज जम्मू बेस कैंप से रवाना हुआ। उधर, प्रधानमंत्री मोदी की घाना यात्रा का आज दूसरा दिन है और आज वे घाना संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे। भाजपा आज पश्चिम बंगाल के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करेगी।
वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा आज मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। 5 भाजपा विधायक मंत्री पद के दावेदार हैं। आज पंजाब मंत्रिमंडल का भी विस्तार हुआ। 3 साल के कार्यकाल में AAP सरकार ने 7वीं बार कैबिनेट विस्तार किया है। इसके अलावा झारखंड के SSP ने 16 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया और 2 थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए गए हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की आज भी सुनवाई होगी। उपरोक्त घटनाक्रमों के अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
The 268th Session of the Rajya Sabha will commence on Monday, 21st July, 2025. pic.twitter.com/urthnWiBXz
— ANI (@ANI) July 3, 2025
Chhatarpur, Madhya Pradesh: An incident occurred at Bageshwar Dham, where a tent collapse killed one devotee and injured 3–4 others. SP Agam Jain confirmed enhanced security with 500 policemen deployed in shifts and assured that all necessary arrangements are in place for the… pic.twitter.com/oHUCJltmFV
— IANS (@ians_india) July 3, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के साथ चल रहे रूस के युद्ध को लेकर पुतिन से फोन पर बातचीत की है।
TRP (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) को मापने के लिए मोदी सरकार ने नए नियम प्रस्तावित किए हैं। जनता को 30 दिनों के भीतर प्रस्तावित पॉलिसी पर अपनी प्रतिक्रिया देनी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) द्वारा प्रस्तावित इन नियमों के तहत अब BARC ही एकमात्र एजेंसी नहीं होगी जो TRP को मापेगी।
* नई कंपनियां आएंगी, जिन्हें भारत में स्थानीय रूप से पंजीकृत होना जरूरी होगा।
* लोगों द्वारा आधुनिक TV देखने के तरीकों का भी नये नियम ध्यान रखेंगे।
* नये TRP पॉलिसी में स्ट्रीमिंग, मोबाइल व्यूवरशिप को मापने के तरीके भी होंगे।
* टीआरपी मापने वाली एजेंसी की किसी भी प्रकार के हितों के टकराव को सख्ती से रोका जाएगा ताकि निष्पक्षता पर सवाल ना उठे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) घोटाले में मुंबई में 16 अलग-अलग स्थानों पर की गई तलाशी के दौरान बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड में 12.71 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं और 26 लाख रुपये की नकदी के अलावा बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिवाइस जब्त किए हैं।
AIMIM की तरफ से महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई गई है। AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखी है। कहा गया है कि ऐसा करने से वोट नहीं बटेंगे।
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 एकीकृत विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (IMLC) का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/C6qdSTiLmK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
महाराष्ट्र में 2025 के पहले तीन महीनों में किसानों की आत्महत्या के 767 मामले दर्ज किए गए हैं। इस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मदर इंडिया नाम की एक फिल्म थी और हम सोचते थे कि क्या ऐसी पीड़ा कभी सच में हो सकती है। लेकिन मोदी जी, आपने इसे हकीकत में बदल दिया है। आपके शासन में 767 किसानों ने अपनी जान ले ली है। आप 'अमृत काल' की बात करते हैं और दावा करते हैं कि हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, क्या यही आपका न्यू इंडिया का विचार है? इस देश के लोगों की हालत देखिए और उनसे माफी मांगिए।
महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने गुरुवार को कहा कि राज्य में मराठी बोलना अनिवार्य है और चेतावनी दी कि भाषा के प्रति किसी भी तरह का अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) emplanes for Port of Spain, Trinidad and Tobago, after concluding his visit to Ghana.(Source: Third Party)(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3zFUamt6Lu
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2025
मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किए जाने हेतु मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को कैबिनेट से मंजूरी प्रदान कर राशि स्वीकृत कर दी गई है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रखने में निरंतर…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 3, 2025
#watch | Addressing the Parliament of the Republic of Ghana, PM Narendra Modi says, "I invite you to visit the new Parliament of India. You will be able to see the bold step that we have taken to reserve one-third of the seats in the Indian Parliament and the state assemblies for… pic.twitter.com/TdbyWnrOz7
— ANI (@ANI) July 3, 2025
घाना की संसद में प्रधानमंत्री ने कहा कि कल शाम का अनुभव अत्यंत मार्मिक था, अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति जॉन महामा से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है। भारत के 1.4 अरब लोगों की ओर से मैं इस सम्मान के लिए घाना के लोगों को धन्यवाद देता हूं।
घाना की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रतिनिधि के रूप में मैं अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की सद्भावना और शुभकामनाएं लेकर आया हूं। घाना को सोने की भूमि के रूप में जाना जाता है, न केवल आपकी धरती के नीचे जो कुछ है, बल्कि आपके दिल में जो गर्मजोशी और ताकत है, उसके लिए भी।
#watch | Addressing the Parliament of the Republic of Ghana, PM Narendra Modi says, "As the representative of the world's largest democracy, I bring with me the goodwill and greetings of 1.4 billion Indians. Ghana is known as the land of Gold, not just for what lies under your… pic.twitter.com/PD2X4mjGik
— ANI (@ANI) July 3, 2025
घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "आज इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित करते हुए मुझे अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है। घाना में होना सौभाग्य की बात है, यह एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र की भावना से ओतप्रोत है।"
#watch | Addressing the Parliament of the Republic of Ghana, PM Narendra Modi says, "I am deeply honoured to address this esteemed house today. It is a privilege to be in Ghana, a land that radiates the spirit of democracy"(Source: DD News) pic.twitter.com/dwMqaGikNI
— ANI (@ANI) July 3, 2025
चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया है कि बिहार से बाहर रहने वाले मतदाता अब जहां हैं, वहीं से अपना सत्यापन ऑनलाइन करा सकते हैं। बिहार का निवासी देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला मतदाता बिना बिहार गए अपना नाम मोबाइल ऐप या ऑनलाइन जुड़वा सकता है।
1990 बैच के IPS ऑफिसर राजीव शर्मा राजस्थान के नए डीजीपी बनाए गए हैं। आज शाम 5.30 बजे पुलिस मुख्यालय में पदभार संभालेंगे।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: कोलकाजा के लॉ कॉलेज रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है। केस के मुख्य आरोपी ने घटना के बाद खुद को बचाने के लिए TMC के एक प्रभावशाली छात्र नेता को फोन किया था। कॉल लिस्ट की जांच में यह खुलासा हुआ है। वारदात वाली रात आरोपी ने बालीगंज के फर्न रोड पर उससे मुलाकात भी की थी। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश से हालात खराब हैं। इसलिए आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ताजा हालातों को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि आज गुरुवार को पालनपुर, दांतीवाड़ा, वडगाम, धानेरा तथा डीसा तालुका की सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखा जाए।
बनासकांठा के गांव पालनपुर में लगभग 7 इंच बारिश हुई है, जिससे पालनपुर-अहमदाबाद हाईवे पर जलभराव है। हाईवे के गथामण पाटिया इलाके में सड़क पर भारी जलभराव है। हाईवे पर पानी भरने से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी जमा होने से प्रशासन की प्री-मानसून योजना की पोल खुल गई है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: मुंबई के कांदिवली इलाके में 14 साल किशोर ने सुसाइड कर लिया है। वह बिल्डिंग की 57वीं मंजिल से कूद गया। मृतक एक अभिनेत्री का बेटा था और मां-बाप का इकलौता बेटा था। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसर, बच्चे की मां ने उसकी ट्यूशन लगाने की बात कही थी, जिससे वह नाराज हो गया।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली सरकार आज वन महोत्सव मना रही है, जिसके तहत पूरी दिल्ली में 70 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं कि जब दिल्ली की खबरें छपती हैं तो न्यूयॉर्क में भी पॉल्यूशन पर बात होती है। दिल्ली की पिछली सरकार ने पेड़ नहीं लगाए, क्योंकि मोदी जी ने कहा था। अब दिल्ली में 70 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। दिल्ली के जंगल में तेंदुए हैं, जिन्हें देखने लोग 400 किलोमीटर दूर से आते हैं। दिल्ली की सीएम ने फैसला लिया है कि काम की वजह से कोई पेड़ न काटे और अगर जरूरी है तो पेड़ को ट्रांसप्लांट किया जाए। दिल्ली में पर्यावरण बचाने के लिए सरकार के साथ लोगों को सहयोग करने की जरूरत है।
#watch | Delhi CM Rekha Gupta says, "Today, a new chapter is being added in Delhi in the form of Van Mahotsav, Ek Ped Maa Ke Naam season 2. The earlier governments did not participate in this program. They never cared about Delhi's environment. Delhi government is ensuring the… pic.twitter.com/HLROTITsuK
— ANI (@ANI) July 3, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: QUAD के देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान ने Indo Pacific क्षेत्र में समुद्री कानूनों के enforcement के लिए सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार यह फैसला 1 जुलाई को वाशिंगटन में आयोजित 10वीं QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक में घोषित किया गया। इस सहमती में चार मुख्य क्षेत्र शामिल हैं- समुद्री सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, प्रौद्योगिकी और आपातकाल में सहायता। इस सहमती के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पनडुब्बी निगरानी समझौता लागू हो गया है। इसका उद्देश्य पनडुब्बियों और जलयानों की पहचान और ट्रैकिंग करना है। यह द्विपक्षीय समझौता Indo Pacific क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के जवाब में किया गया है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: अमेरिका की संसद में बंकर बस्टर एक्ट पेश किया गया है, जिसमें प्रावधान है कि इजरायल को बंकर बस्टर बम दिए जाएंगे। इस बिल के समर्थन में सत्ताधारी रिपब्लिकन सांसद भी हैं और विपक्षी डेमोक्रेट भी हैं। बिल के जरिए ट्रंप सरकार से मांग की गई है कि अगर ईरान फिर से परमाणु हथियार बनाता है तो उसके परमाणु संयंत्रों पर हमले के लिए इजरायल को बंकर बस्टर बम दिए जाएं। यह बम अभी तक सिर्फ अमेरिका के पास हैं और उसे गिराने के लिए B2 Bomber विमान भी सिर्फ अमेरिकी पायलट ही उड़ाते हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली सरकार के 56 सरकारी स्कूलों में मेंटर्स नियुक्त किए गए हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 2024–25 सत्र में कक्षा 9 और 11 में सबसे कम पास प्रतिशत (45% तक) वाले 56 सरकारी स्कूलों में वरिष्ठ अधिकारियों को मेंटर नियुक्त किया है। प्रत्येक अधिकारी 2025–26 सत्र तक एक स्कूल को मार्गदर्शन देगा और हर पखवाड़े निरीक्षण कर MIS पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करेगा।
यह पहल ‘मिशन मैथमैटिक्स’ और विशेष एनरिचमेंट क्लासेस अभियान से जुड़ी है, जिसका उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक गणित की बुनियादी समझ मजबूत करना है। निरीक्षण रिपोर्ट में विषयवार प्रदर्शन, उपस्थिति, टीएलएम का उपयोग आदि का मूल्यांकन शामिल होगा। जिला और जोनल अधिकारी इन कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन की निगरानी करेंगे।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: ईरान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पश्चिमी और मध्य ईरान के ऊपर अपने एयरस्पेस को कल शुक्रवार तक बंद करने की घोषणा की है। राजधानी तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकांश अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: न्यू जर्सी के मोनरो टाउनशिप में क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे से आगे निकलने के बाद 15 लोगों को ले जा रहा एक स्काईडाइविंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा स्थानीय समयानुसार बीती शाम शाम 5:30 बजे हु, जब सेसना 208B विमान हवाई अड्डे से रवाना हो रहा था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। FAA ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: झारखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश के SSP पीयूष कुमार पांडेयने 16 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। 2 थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए गए हैं। सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को लाइन हाजिर किया गया है। जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार, सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल, MGM थाना प्रभारी रामबाबू मंडल और टेल्को सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार को बतौर डीएसपी प्रोन्नति दी गई है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मोदी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह है। इसके मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को संसद की कोई बैठक नहीं होगी।
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।