LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश से हालात खराब हैं। इसलिए आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ताजा हालातों को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि आज गुरुवार को पालनपुर, दांतीवाड़ा, वडगाम, धानेरा तथा डीसा तालुका की सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखा जाए।
बनासकांठा के गांव पालनपुर में लगभग 7 इंच बारिश हुई है, जिससे पालनपुर-अहमदाबाद हाईवे पर जलभराव है। हाईवे के गथामण पाटिया इलाके में सड़क पर भारी जलभराव है। हाईवे पर पानी भरने से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी जमा होने से प्रशासन की प्री-मानसून योजना की पोल खुल गई है।