दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के बकोली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक एटीएम को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 11 लाख 50 हजार 100 रुपये नकदी उड़ा लिए। यह घटना आज (13 जुलाई, 2025) सामने आई, जिसके बाद अलीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
शिकायत एफएसएस कंपनी के निर्वेद अवस्थी ने दर्ज कराई है, जो एसबीआई के एटीएम के रखरखाव और देखभाल का काम करती है। अवस्थी ने पुलिस को बताया कि उन्हें एटीएम परिसर के मालिक रतन लाल से फोन आया था। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि एटीएम मशीन सामने से टूटी हुई थी और नकदी ट्रे गायब थी। जांच करने पर पता चला कि एटीएम से कुल 11 लाख 50 हजार 100 रुपये गायब थे।