नई दिल्ली: देश की एयर-पावर और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में 3 अक्टूबर यानि आज का दिन बेहद खास है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (LCH) को वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल कर दिया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्व धर्म पूजा के बाद भारतीय वायुसेना के पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर वायुसेना को सौंपा। इस मौके पर जोधपुर एयरबेस में हुए कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ देश के नए सीडीएस जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ एयर स्टाफ चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद 10 LCH हेलिकॉप्टर्स को भारतीय वायुसेना में शामिल कर दिया गया। एलसीएच सीमा के करीब जोधपुर में तैनात किए जाएंगे।
#WATCH | The first indigenously developed Light Combat Helicopters (LCH) inducted into Indian Air Force at Jodhpur, in the presence of Defence minister Rajnath Singh and IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari pic.twitter.com/sh3fqkTprg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 3, 2022
आपको बता दें पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा की कैबिनेट कमेटी ने इसी साल मार्च में 15 स्वदेशी लाइट अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दी थी। 3387 करोड़ मे ये हेलीकॉप्टर एचएएल से खरीदे गए हैं। इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना के लिए हैं जबकि 05 भारतीय सेना के लिए हैं।
Rajasthan | Our helicopter crew showed courage during HADR, the helicopter fleet are first to go for indigenization… The induction of LCH provides a unique capability. The helicopter has proved itself in the Himalayan region as well: IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari pic.twitter.com/X8aGbyUFu5
— ANI (@ANI) October 3, 2022
एलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें कई में ‘स्टील्थ’ (रडार से बचने की) विशेषता, बख्तर सुरक्षा प्रणाली, रात को हमला करने और आपात स्थिति में सुरक्षित उतरने की क्षमता है। हल्का होने की वजह से यह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अपनी पूर्ण क्षमता में मिसाइल और दूसरे हथियारों के साथ आराम से ऑपरेट कर सकता है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें