---विज्ञापन---

देश

लैंड फॉर जॉब मामले में बढ़ेंगी लालू यादव की मुश्किलें? रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ करेगी CBI

दीपक द्विवेदी, नई दिल्ली: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती है। सीबीआई आज से दिल्ली में उन 6 रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ करने जा रही है, जिन्हें जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। इन सभी की पोस्टिंग दानापुर डिविजन में हुई थी। इनकी भर्ती ग्रुप ‘डी’ के तहत […]

Author Published By : Deepak Dwivedi Updated: Aug 14, 2023 15:09
Lalu Yadav's problems will increase in land for job case, CBI will interrogate railway employees.

दीपक द्विवेदी, नई दिल्ली: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती है। सीबीआई आज से दिल्ली में उन 6 रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ करने जा रही है, जिन्हें जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। इन सभी की पोस्टिंग दानापुर डिविजन में हुई थी। इनकी भर्ती ग्रुप ‘डी’ के तहत पटना, बिहटा और आरा जंक्शन पर की गई थी ।

नौकरी पाने वालों में शामिल अजय कुमार राय की पोस्टिंग पटना जंक्शन पर हुई थी, जबकि अमित की बिहटा स्टेशन पर, अमित कुमार राय की आरा स्टेशन पर, अशोक कुमार राय की पटना जंक्शन पर, हरिनाथ राय की पटना जंक्शन और सुमन कुमार की झाझा स्टेशन पर पोस्टिंग की गई थी। सीबीआई अब एक-एक करके इन सभी से दिल्ली में पूछताछ करने जा रही है। इन सभी से एक-एक कर अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ की जाएगी, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है।

---विज्ञापन---

कौड़ियों के भाव में लालू और उनके रिश्तेदारों के नाम की थी जमीन

सूत्रों के मुताबिक इन सभी 6 लोगों ने मामूली पैसे लेकर नौकरी लेने के लिए अपनी जमीन कम दाम पर लालू यादव और उनके परिवार के करीबी लोगों के नाम लिख दी थी। सीबीआई को अपनी जांच में कई ऐसे दस्तावेज और सबूत मिले जिसके आधार पर छापेमारी भी की गई और अब इन सभी से पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि लालू यादव साल 2004 से 2009 तक UPA सरकार में रेल मंत्री थे। इस दौरान जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लालू यादव पर है।

गौरतलब है कि इस मामले में न सिर्फ लालू यादव बल्कि बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी पर भी सीबीआई का शिकंजा कसा है। लैंड फॉर जॉब्स मामले में तेजस्वी यादव से सीबीआई ने 11 अप्रैल को 8 घंटे की पूछताछ की थी। वहीं CBI की ओर से दायर चार्जशीट पर सुनवाई 12 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 14, 2023 12:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.