Lalu Prasad Yadav Speech Highlights: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके 2014 के चुनावी भाषण को लेकर तंज कसा। लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी कहा था कि स्विस बैंकों में काली कमाई की बड़ी रकम जमा है। उन्होंने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने का दावा किया था। मोदी सरकार ने लोगों के जनधन खाते खुलवाए थे। मैं भी उस ऑफर के लालच में आ गया। हम पति-पत्नी ने भी अपना खाता खुलवाया। मगर पैसा नहीं आया। मिला क्या? ये आप लोगों को भी मालूम होगा।
राजद सुप्रीमो दो दिवसीय I.N.D.I.A मीटिंग के बाद मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। अब विपक्ष की अगली बैठक दिल्ली में होगी। हालांकि तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है।
झूठ बोलकर सत्ता में आए पीएम मोदी
लालू यादव ने कहा कि आप सभी को याद होगा कि वे कैसे झूठ बोलकर और अफवाह फैलाकर सत्ता में आए। उन्होंने मेरा और कई अन्य नेताओं का नाम लिया कि स्विस बैंकों में हमारा पैसा है। पीएम मोदी ने कहा कि वह सत्ता में आएंगे, स्विस बैंकों से पैसा वापस लाएंगे और उस पैसे को देश की जनता के खातों में जमा कराएंगे। मैंने उस तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया जो नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं।
#WATCH | RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "…You must recall how they (BJP-NDA) came to power by lying and spreading rumours. They took my name as well as that of several other leaders' names that we have money in Swiss Banks. PM Modi said that he would come to power, get back… pic.twitter.com/39pUq5q7MK
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 1, 2023
देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार के शासन में देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं और विपक्षी दलों के एकजुट नहीं होने के कारण देश को कष्ट उठाना पड़ा। लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं। जल्द सीट शेयरिंग की शुरुआत करेंगे। इसके लिए मैं अपना नुकसान करने को तैयार हूं। लेकिन राहुल गांधी को विश्वास दिलाता हूं कि देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।
वैज्ञानिक मोदीजी को सूर्यलोक पर पहुंचा दें
लालू यादव ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता पर हम सभी को गर्व है। लेकिन वैज्ञानिकों से अपील कर रहे हैं कि मोदीजी को सूर्यलोक पहुंचा दें।
सुप्रिया सुले ने अगली मीटिंग का किया ऐलान
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बताया कि INDIA गठबंधन की अगली मीटिंग दिल्ली में होगी। हालांकि उन्होंने तारीखों का ऐलान नहीं किया।
यह भी पढ़ें: चीन मुद्दे पर झूठ बोल रहे PM मोदी, राहुल गांधी का जोरदार हमला, पढ़ें कांग्रेस सांसद की खास बातें