नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी कराने के बाद शनिवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष अस्वस्थ थे और सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था।
वह शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे। बेटी मीसा भारती उन्हें अपने आवास पर ले कर गईं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह दिल्ली में कुछ दिन मीसा के साथ रहेंगे। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से बात की है। इससे पहले, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के स्वास्थ्य की स्थिति और उनके आने की तारीख को अपडेट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लालू यादव के शुभचिंतकों और समर्थकों से उनके भारत पहुंचने के बाद उनकी देखभाल करने का भी अनुरोध किया।
और पढ़िए –PM Modi In Dausa: पहले बदला रैली का स्थान और अब पोस्टरों से गायब किरोड़ी लाल की फोटो, जानें पूरी खबर
करबद्ध निवेदन है आप सबसे
बस इतनी विनती स्वीकार करें
एक बिटिया के तप को
ना जाने देना व्यर्थ कभी
मेरे पापा की सेहत का
ख्याल रखना आप लोग सभी..🙏🏻 pic.twitter.com/8zCaVHAioR---विज्ञापन---— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023
उन्होंने कहा, “मैं एक बेटी के रूप में अपना कर्तव्य निभा रही हूं। पापा ठीक हो गए हैं और मैं उन्हें आपके बीच भेज रही हूं। कृपया पापा का ख्याल रखें।” 74 वर्षीय लालू यादव गुर्दे की तीव्र जटिलताओं से पीड़ित थे और उन्हें गुर्दा प्रत्यारोपण की सलाह दी गई थी। रोहिणी ने किडनी डोनेट किया। गौरतलब है कि चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव 11 अक्टूबर को किडनी का उपचार कराने सिंगापुर गए थे।
आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.
11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.
मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..
अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. pic.twitter.com/GcVNV1Emly
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 10, 2023
प्रत्यारोपण पिछले साल 5 दिसंबर को किया गया था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं, और वर्तमान में चिकित्सा आधार पर जमानत पर बाहर हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










