नई दिल्ली: आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित बीजेपी के दफ्तार में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा ज्वाइन करेंगे। उन्होंने बुधवार को अपने विधायक के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उनके पुत्र भव्य बिश्नोई, मां जसमा देवी व पत्नी रेणुका बिश्नोई ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र हैं कुलदीप
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे भजनलाल के पुत्र हैं। वे इससे पहले भिवानी से सांसद भी रहे लेकिन उन्हें कभी भी सत्ता में शामिल होने का मौका नहीं मिला। हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनावों में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेंस ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था। जिसके बाद से कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी नेताओं के साथ खुलकर मुलाकातों का सिलसिला शुरू कर दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।
कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहा हूं – कुलदीप बिश्नोई
कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त 2022 को आदमपुर में समर्थकों के बीच एक विशाल रैली में कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने इसे लेकर एक ट्विट भी किया था। इसमें लिखा था कि वे कांग्रेस में घुटन और स्तंभित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस अब सिद्धांतों से भटक गई है। चाटुकारों की पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे लोग पार्टी को चला रहे हैं, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़े। उन्होंने लिखा था कि एक युवा नेता होने के नाते, जिसने हाल ही में अपनी सार्वजनिक सेवा की यात्रा शुरू की है, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बेहद निराशा महसूस करता हूं।
अलविदा, @INCIndia pic.twitter.com/VeWMpMkuDJ
---विज्ञापन---— Bhavya Bishnoi (मोदी का परिवार) (@bbhavyabishnoi) August 3, 2022