---विज्ञापन---

देश

सांस टूटने पर भी निभाया गर्लफ्रेंड से किया वादा; अंतिम विदाई में पहनाया लाल जोड़ा, मांग में भरा सिंदूर

कोलकाता के सागर की अनोखी प्रेम कहानी सुनकर आंखें छलक जाएंगी। सागर की प्रेमिका मौली की कैंसर से मौत हो गई, लेकिन सागर ने मौली को दुल्हन बनाकर अंतिम विदाई दी। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 5, 2025 14:37
Kolkata Couple
Kolkata Couple

प्रेमी के खातिर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया, पिछले कुछ समय से इस तरह की खबरें सुनने को मिल रही थीं। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर कहेंगे कि प्यार हो तो ऐसा। जीवनसाथी हो तो ऐसा, वरना न हो। जी हां, पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी सागर की प्रेम कहानी सुनकर आंखें छलक जाएंगी। सागर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौली से शादी करने का वादा किया था।

लेकिन उसकी प्रेमिका को कैंसर था। शादी से पहले कैंसर से गर्लफ्रेंड की मौत हो गई, लेकिन सागर ने अपना वादा नहीं तोड़ा। उसने अपनी मर चुकी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई। उसे लाल जोड़ा पहनाकर, मांग में सिंदूर भरकर, हाथों में लाल चूड़ा पहनाकर पत्नी बनाकर उसे अंतिम विदाई दी। सागर ने अपनी दिवंगत पत्नी मौली की याद में जीवनभर दूसरी शादी नहीं करने का संकल्प भी लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाए हैं गंभीर आरोप

मौली ने 2 मई को ली आखिरी सांस

मिली जानकारी के अनुसार, 23 साल की मौली मंडल कोलकाता के हावड़ा की रहने वाली थी। उसके सागर बारिक के साथ प्रेम संबंध थे, लेकिन साल 2023 में मौली का कैंसर हो गया। कोलकाता के SSKM अस्पताल में मौली की सर्जरी और कीमोथेरेपी हुई, लेकिन वह ठीक नहीं हुई। सागर ने मौली से शादी करने का फैसला किया, लेकिन 3 महीने पहले मौली की तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इस बार मौली रिकवर नहीं कर पाई।

---विज्ञापन---

2 मई को मौली ने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली, लेकिन सागर ने अपना वादा नहीं तोड़ा। मौली दम तोड़ चुकी थी, लेकिन सागर ने उसकी मांग भरी। उसे लाल जोड़ा पहनाया और चूड़ा पहनाया। दोनों परिवारों की मौजूदगी में दुल्हन बनाकर मौली को अंतिम विदाई दी गई। सागर ने कहा कि मौली की आखिरी इच्छा को उसने पूरा किया है और वह अब कभी दूसरी शादी नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें:3 साल की बच्ची का ‘मृत्यु तक उपवास’; 10 मिनट में त्यागे प्राण, जानें मां-बाप को क्यों लेना पड़ा फैसला?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 05, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें