---विज्ञापन---

बिहार में RJD नेता सुनील राय का अपहरण, घटना सीसीटीवी में कैद

पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। छपरा में RJD के नेता सुनील राय का अपहरण हो गया है। मंगलवार सुबह-सुबह आजरेडी नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया। सुनील राय की किडनैपिंग का खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद हुआ। ये वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 14, 2023 14:15
Share :
Sunil Rai
Sunil Rai

पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। छपरा में RJD के नेता सुनील राय का अपहरण हो गया है। मंगलवार सुबह-सुबह आजरेडी नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया। सुनील राय की किडनैपिंग का खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद हुआ। ये वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास हुई है।

मुफस्सिल क्षेत्र में सुनील राय आरजेडी के लोकप्रिय नेता हैं। वह अपने क्षेत्र से पंचायत का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके अपहरण की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम सुनील राय की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह तड़के 4 बजकर 35 मिनट के आसपास सफेद स्कॉर्पियो में अज्ञात बदमाशों ने राजद नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Parliament Budget Session Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

सुनील राय को उनके ऑफिस के पास से उठाया गया। सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि आज सुबह किसी ने उनके बेटे को फोन करके बुलाया। जिसके बाद सुनील राय अपने घर के पास स्थित कार्यालय के पास पहुंचा। उसी समय बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Telangana Politics: YSRTP चीफ वाईएस शर्मिला को पुलिस ने किया डिटेन, KCR सरकार के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन

सुनील राय का कहना है अपहरण करने वाले जान पहचान के हैं तभी तो फोन आने पर वह बाहर गया। पुलिस मामसे की जांच में जुटी है और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Mar 14, 2023 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें