---विज्ञापन---

‘खड़गे कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं, लेकिन…’, नामांकन दाखिल करने के बाद बोले शशि थरूर

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद खड़गे के नॉमिनेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘खड़गे के नामांकन का स्वागत है। पार्टी के फायदे के लिए कई उम्मीदवारों की जरूरत है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से अपना नामांकन […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 1, 2022 14:13
Share :
congress yoga day tweet, international yoga day, yoga day 2023, shashi tharoor, praise modi government

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद खड़गे के नॉमिनेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘खड़गे के नामांकन का स्वागत है। पार्टी के फायदे के लिए कई उम्मीदवारों की जरूरत है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से अपना नामांकन वापस नहीं लूंगा, क्योंकि मैं देश भर के उन कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने दूंगा, जो मुझे समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

अभी पढ़ें Congress President Election: आखिर में आए और बन गए सबसे बड़े दावेदार, जानें कौन हैं मल्लिकार्जुन खड़गे

---विज्ञापन---

बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उनके चुनावी मैदान में आने के बाद पार्टी में उनके नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। इस बीच शशि थरूर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से हटने से इनकार कर दिया।

खड़गे का पूरा सम्मान है: शशि थरूर

थरूर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं, उनका सम्मान हैं लेकिन मैं अपने विचारों का प्रतिनिधित्व करूंगा। तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को एआईसीसी मुख्यालय में अपने कार्यालय में अपने डॉक्युमेंट्स सौंपे।

---विज्ञापन---

थरूर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी का कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और गांधी परिवार भी इस दौड़ से अलग है, इसलिए मैंने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। यह किसी का अनादर करने के लिए नहीं है, यह एक फ्रेंडली मुकाबला है।’

अभी पढ़ें Congress President Election: सीएम गहलोत बने खड़गे के प्रस्तावक, क्या हैं इसके मायने?

थरूर ने कहा कि हम दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं, हम सहयोगी हैं और हम पार्टी को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को तय करने दें कि कैसे आगे बढ़ना है। मैं खड़गे, दिग्विजय सिंह के बारे में कुछ भी नकारात्मक नहीं कहूंगा। थरूर ने जोर देकर कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए उनके पास एक दृष्टिकोण है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 30, 2022 04:19 PM
संबंधित खबरें