---विज्ञापन---

देश

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की ब्रिटेन में मौत, ब्लड कैंसर से था पीड़ित

Avtar Singh Khanda: खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की ब्रिटेन में मौत हो गई है। सूत्रों ने कहा कि अवतार सिंह खांडा खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का ब्रिटेन चीफ था। सूत्रों के मुताबिक मार्च-अप्रैल में अमृतपाल सिंह को 37 दिनों तक पुलिस से चकमा देने में मदद करने वाले खांडा को जहर दिए […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 15, 2023 11:22
Avtar Singh Khanda, Khalistan, Amritpal Singh, UK, London Khalistan protest, Khalistani protests in UK, Khalistani protests in London

Avtar Singh Khanda: खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की ब्रिटेन में मौत हो गई है। सूत्रों ने कहा कि अवतार सिंह खांडा खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का ब्रिटेन चीफ था। सूत्रों के मुताबिक मार्च-अप्रैल में अमृतपाल सिंह को 37 दिनों तक पुलिस से चकमा देने में मदद करने वाले खांडा को जहर दिए जाने का शक था, लेकिन मेडिकल रिकॉर्ड से पता चला कि वो ब्लड कैंसर से पीड़ित था।

खांडा एक बम विशेषज्ञ था। 19 मार्च को लंदन में यूके उच्चायोग के बाहर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय ध्वज को नीचे खींचने के पीछे खांडा का ही हाथ था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खांडा और तीन अन्य अलगाववादियों को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना था।

---विज्ञापन---

2007 में स्टडी वीजा पर यूके गया था खांडा

खांडा केएलएफ के मारे गए आतंकवादी कुलवंत सिंह का बेटा है। 2012 में वहां शरण लेने से पहले वह 2007 में स्टडी वीजा पर यूके गया था। जनवरी 2020 में पाकिस्तान में केएलएफ के पूर्व प्रमुख हरमीत सिंह की हत्या के बाद खांडा कथित तौर पर कोड नाम ‘रणजोध सिंह’ के तहत केएलएफ संगठन का नेतृत्व कर रहा था।

ऐसा माना जाता था कि दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद वारिस पंजाब डे के प्रमुख के रूप में अमृतपाल सिंह को स्थापित करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अमृतपाल सिंह ने 23 अप्रैल को पंजाब के मोगा के एक गुरुद्वारे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

---विज्ञापन---

अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां पापलप्रीत सिंह सहित उसके आठ सहयोगियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत रखा गया है।

First published on: Jun 15, 2023 11:22 AM

संबंधित खबरें