हमास के हमले में घायल हुई केरल की नर्स; हसबैंड से वीडियो कॉल पर कर रही थी बात, तभी हुआ जोरदार धमाका
Kerala Woman Nurse Sheeja Anand Injured In Hamas Attack: इजराइल में काम करने वाली केरल की एक नर्स हमास के हमले में घायल हो गई। हादसे के दौरान नर्स पति से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी। तभी उसके घर के पास तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से वो घायल हो गई। घायल नर्स की पहचान 41 साल की शीजा आनंद के रूप में हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीजा आनंद पिछले 7 साल से इजराइल में हैं। हमास के हमले के बाद शीजा को उसके परिवार ने उसे वापस लाने की कोशिश कर रही है। शाजी के परिवार के मुताबिक, फिलहाल वो सुरक्षित है।
शीजा के पति के मुताबिक, वो पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के बाद अचानक कॉल कट गई। इसके बाद शीजा के एक साथ ने शीजा के परिजन को फोन कर जानकारी दी कि हमास के हमले में वो घायल हो गई है। उसकी सर्जरी की गई है। एक और सर्जरी के लिए शीजा को जल्द ही दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
दो बच्चों की मां है शीजा, पति पुणे में करता है जॉब
जानकारी के मुताबिक, शीजा आनंद दो बच्चों की मां हैं। उनका पति पुणे में जॉब करता है। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के 200 से अधिक लोग बेथलेहम के एक होटल में फंसे हुए हैं और फिलहाल सुरक्षित हैं। मलयालम अखबार 'मातृभूमि' की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल में फंसे केरल के एक शख्स ने बताया कि वे सभी एक सामूहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए होटल गए थे। इसी दौरान दौरान हवाई हमले की जानकारी मिली, जिसके बाद से वे होटल में फंसे हैं। शख्स ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें सोमवार को मिस्र के लिए रवाना होना था। वहीं, बताया जा रहा है कि कोच्चि के 45 लोग फ़िलिस्तीन के एक होटल में फंसे हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 18,000 भारतीय नागरिक इज़राइल में रह रहे हैं।
इजराइल में भारतीय राजदूत ने स्थिति की दी जानकारी
इजराइल में भारतीय राजदूत और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को इजराइल की स्थिति से अवगत कराया गया है। बता दें कि शनिवार सुबह-सुबह हमास आतंकी संगठन ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। हमास ने इज़राइल में 5,000 रॉकेट दागे, जिसके बाद इज़राइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए युद्ध की घोषणा कर दी। बता दें कि सोमवार तक दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.