Kerala Rape Case: सोशल मीडिया के जमाने में किसी पर भरोसा करना आसान नहीं होता है। इसके चक्कर में कई लोग बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं। हाल ही में केरल से एक मामला सामने आया है, जहां पर एक 25 साल के यूट्यूबर पर एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने का इल्जाम लगा है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, महिला से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। इस दौरान उसने महिला का दो बार रेप किया। जानिए पूरा मामला क्या है?
महिला की शिकायत पर एक्शन
पुलिस की की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत के मुताबिक, यूट्यूबर ने महिला को उसके आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी। इन्हीं के आधार पर आरोपी ने दो बार उसके साथ बलात्कार किया। शिकायत के बाद कलमस्सरी पुलिस ने शनिवार को कोझिकोड से मोहम्मद निशाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया।
ये भी पढे़ं: कैब ड्राइवर से लड़ाई के बाद गोवा के पूर्व विधायक की मौत; जांच में जुटी पुलिस
आरोपी पर पहले से भी दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उन वीडियो और तस्वीरों को महिला के पति को भी भेजने की धमकी दी। जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ कई पुलिस थानों में इसी तरह के कई मामले दर्ज हैं। यूट्यूबर को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
केरल में नाबालिग से रेप केस
केरल में नाबालिग दलित लड़की से रेप का मामला सामने आया था, जिसमें करीब नामित 59 आरोपियों के नाम शामिल थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में लड़की से रेप के संबंध में करीब 30 FIR दर्ज की गई हैं। बाकी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की जांच जारी है।
ये भी पढे़ं: किसिंग डे सेलिब्रेट करने आई गर्लफ्रेंड को दोस्तों समेत नोचा, वारदात पर बंगाल BJP भड़की