Kannur News: केरल के कन्नूर में एक छोटी बच्ची की जान कुछ युवकों की सतर्कता और समझदारी के चलते बच गई. बच्ची साइकिल चला रही थी और च्युइंग गम खा रही थी तभी अचानक च्युइंग गम उसके गले में फंस गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके तुरंत बाद बच्ची अपनी साइकिल लेकर वहीं पास में सब्जी खरीद रहे युवकों के पास पहुंची और उनसे मदद मांगी. वहां मौजूद एक युवक स्थिति को समझ गया और उसने बच्ची की पीठ पर दबाव डाला. ऐसा करने के बाद ही उसके मुंह से च्युइंग गम बाहर निकल आया और बच्ची की जान बच गई.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्ची साइकिल चलाते समय च्युइंग गम खाती है और अचानक उसे कुछ अजीब सा महसूस होता है. इसके बाद बच्ची पास में खड़े लोगों से मदद मांगती है.
यह भी पढ़ें- Mohammed Nizamuddin Death: अमेरिकी पुलिस ने मारी भारतीय इंजीनियर को गोली, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया और इलाके के स्थानीय लोग भी तारीफ कर रहे हैं कि एक युवक की समझदारी के चलते उस छोटी सी बच्ची की जान बच गई. वहीं, दूसरी ओर केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने फेसबुक पर इन युवकों की तारीफ करते हुए लिखा, ‘कन्नूर के पल्लिक्करा में युवाओं ने च्युइंग गम से दम घुट रही बच्ची की जान बचाई, सभी का आभार.’