Kerala Nursing College Ragging : केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में खौफनाक रैगिंग का मामला सामने आया है। सीनियर स्टूडेंट्स ने अपने जूनियरों को नग्न करके मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। स्टूडेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार किया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यह मामला कोट्टायम स्थित नर्सिंग कॉलेज का है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रैगिंग के मामले में नर्सिंग के थर्ड ईयर के 5 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। फर्स्ट ईयर के 3 छात्रों की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एंटी रैगिंग एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर के अनुसार, रैगिंग नवंबर 2024 में शुरू हुई थी।
यह भी पढे़ं : बेवफा प्रेमिका को होगी फांसी! केरल की लड़की ने घर बुलाकर मार डाला था प्रेमी, जानें क्यों किया था कांड?
नग्न कर किया प्रताड़ित
पीड़ित छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया कि सीनियर स्टूडेंट्स ने उन्हें नग्न अवस्था में खड़े रहने के लिए मजबूर किया और फिर उनके प्राइवेट पार्ट में डंबल को लटका दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने कंपास और इसी तरह की अन्य वस्तुओं का उपयोग करके उन्हें अन्य गंभीर चोटें भी पहुंचाईं। इसके बाद सीनियरों ने और अधिक दर्द के लिए उनसे घावों पर जबरदस्ती लोशन लगवाया।
यह भी पढे़ं : स्पोर्ट्सपर्सन के साथ 4 साल से यौन शोषण, 64 लोग इन्वॉल्व, खुलासा होते ही 5 आरोपी पकड़े
शराब के लिए लिए पैसे
शिकायत में यह भी कहा गया है कि छात्रों को जबरन उनके चेहरे एवं हाथों पर क्रीम लगाने और फिर उसे मुंह में लगाने के लिए मजबूर किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सीनियरों ने जूनियरों को धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी से रैगिंग की शिकायत की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। शिकायकर्ताओं ने बताया कि सीनियर स्टूडेंट्स ने शराब खरीदने के लिए जूनियर छात्रों से पैसे भी ऐंठे, जिसके बाद उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की।