---विज्ञापन---

देश

स्पोर्ट्सपर्सन के साथ 4 साल से यौन शोषण, 64 लोग इन्वॉल्व, खुलासा होते ही 5 आरोपी पकड़े

केरल में 18 साल की स्पोर्ट्सपर्सन के साथ 4 साल में 64 लोगों के साथ यौन शोषण किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल में एक कंसल्टेंट शिविर के दौरान लड़की ने इसका खुलासा किया। मामले में फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 11, 2025 09:00
Kerala News
Kerala News

Kerala News: केरल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 18 साल की खिलाड़ी से 4 साल में 64 लोेगों ने यौन शोषण किया। पुलिस ने इस मामले में 5 संदिग्ध लोगों को अरेस्ट किया है। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है। पथानामथिट्टा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव एन के अनुसार किशोरी ने पहली बार स्कूल में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया।

मामले में बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार किशोरी के साथ पथानामथिट्टा में विभिन्न जगहों पर यौन शोषण किया गया था। जिसमें खेल शिविर भी शामिल हैं। महिला प्लेयर के अनुसार अधिकांश आरोपी कोच, स्थानीय युवक और साथी खिलाड़ी हैं।

---विज्ञापन---

पुलिस ने 5 को दबोचा

केरल पुलिस ने मामले में बताया कि अब तक दो प्राथमिकी दर्ज की गई है और 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। जबकि छठा आरोपी पहले से ही एक मामले में जेल में बंद है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव एन के अनुसार किशोरी ने पहली बार स्कूल में यौन शोषण के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार लड़की के पास उसका स्वयं का फोन नहीं है, उसने अपने पिता के मोबाइल फोन में करीब 40 लोगों के नंबर सेव कर लिए, जिन्होंने उसके साथ यौन शोषण किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य के अनुसार फिलहाल लड़की की काउंसलिंग की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोप वास्तविक है।

ये भी पढ़ेंः UP: लिफ्ट में फंसकर 16 साल के बच्चे की मौत, पुलिस को देरी से दी गई घटना की सूचना

---विज्ञापन---

पठानमथिट्टा एसपी ने घटनाओं की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है। इस मामले में शुक्रवार को 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। अरेस्ट किए गए लोगों में सुबिन (24), एस संदीप (30), वीके विनीत (30) के आनंदु (21) और श्रीनी (24) शामिल हैं। सभी आरोपी चेन्नीरकारा के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘मॉम डैड सॉरी’, मैं अच्छी बेटी…,’लिखकर कर ली सुसाइड; लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा का मिला शव

First published on: Jan 11, 2025 09:00 AM

संबंधित खबरें