तिरुवनन्तपुरम: केरल (Kerala) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद का रविवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मोहम्मद का कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल जारी था।
केरल (Kerala) के पूर्व मंत्री आर्यदान मोहम्मद आठ बार विधायक रहे, जिन्होंने मलप्पुरम जिले में नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 1952 में कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया और 1958 तक केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का हिस्सा बने रहे।
वह 10वीं केएलए के दौरान कांग्रेस विधायक दल के सचिव थे। इसके अलावा, पूर्व मंत्री ने 1998 से 2001 के कार्यकाल में केरल (Kerala) विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और 2001 से 2004 तक KLA के PUC के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
अभी पढ़ें – Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी के पिता बोले– सरकार ने रिसॉर्ट तोड़ दिया, वहां तो सबूत थे
उन्होंने ई.के. में श्रम और वन मंत्री थे। 1980 से 1982 तक नयनार मंत्री और ए.के. में श्रम और पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य किया। इसके अलावा मुहम्मद 1977, 1980, 1987, 1991, 1996 और 2001 में केरल विधानसभा के लिए चुने गए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By