Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के कई प्रमुख रास्तों को जाम कर दिया है। वहीं अंकिता के पिता (Ankita’s Father) ने आरोप लगाया है कि रिसॉर्ट में सारे सबूत थे, लेकिन सरकार ने अचानक ही रिसॉर्ट को तोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में जानबूझकर सबूतों को नष्ट किया गया है।
अभी पढ़ें – Ankita Murder Case: आरोपी पुलकित ने अंकिता के दोस्त को किया था गुमराह, सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग
"सरकार ने रिजॉर्ट तोड़ दिया, वहां तो सबूत थे : अंकिता भंडारी के पिता #ankitabhandari #ankita_muder_case pic.twitter.com/qatrK7UD6b
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) September 25, 2022
फाइनल रिपोर्ट आने पर ही होगा अंतिम संस्कार
वहीं रविवार दोपहर के बाद फिर से अंकिता के पिता ने कहा है कि जब तक अंकिता के शव की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें नहीं मिल जाती, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का उनके पास फोन आया था। सीएम ने कहा है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। वह मामले की जांच कर रही है। आश्वासन दिया है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।
Uttarakhand: Massive protest erupts outside mortuary in Srinagar, Pauri Garwhal dist, where Ankita Bhandari's father arrived to take her body for last rites
She was allegedly murdered in Rishikesh by now expelled BJP leader Vinod Arya's son Pulkit Arya who was arrested yesterday pic.twitter.com/kqyopLrI6l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
पोस्टमार्टम हाउस पर बढ़ने लगी भीड़
वहीं उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल स्थित श्रीनगर में मुर्दाघर (पोस्टमार्टम हाउस) के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि यहां अंकिता भंडारी के पिता उसके शव को लेने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान भारी संख्या में उत्तराखंड पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By