---विज्ञापन---

देश

‘केरल में नहीं चलेगा संघ का एजेंडा’, कैंटीन में बीफ पर प्रतिबंध लगाने से भड़के कर्मचारी

केरल में एक बैंक मैनेजर को कैंटीन में बीफ पर प्रतिबंध लगाना महंगा पड़ गया। बैंक कर्मचारियों ने इस फैसले के विरोध में बैंक के अंदर की बीफ पार्टी का आयोजन किया। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह के फैसले गलत होते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 1, 2025 01:52
Kerala News, Kerala Beef Festival, Canara bank, Canara Bank Manager, Kerala, News24, केरल समाचार, केरल बीफ़ महोत्सव, केनरा बैंक, केनरा बैंक प्रबंधक, केरल, न्यूज़24
बैंक कर्मचारी बीफ पार्टी करते हुए।

केरल के एक सरकारी बैंक के मैनेजर ने कैंटीन में बीफ प्रतिबंध लगाने से कर्मचारी भड़क गए। मैनेजर के इस फैसले का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने ‘बीफ फेस्टिवल’ का आयोजन किया। कर्मचारियों ने मैनेजर के केबिप के सामने ही बीफ और पराठे खाकर पार्टी की। यह मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष के विधायक केटी जलील का कहना है कि केरल में संघ का एजेंड नहीं चलने दिया जाएगा।

दरअसल केरल के एर्नाकुलम जिले के कोच्चि स्थित केनरा बैंक के एक मैनेजर ने कैंटीन में बीफ पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने बीफ फेस्टिवल का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। हाल ही में उनकी नियुक्ति केरल में हुई है। बैंक की कैंटीन में कभी-कभी बीफ परोसा जाता था। बैंक मैनेजर ने कैंटीन में बीफ परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने कैंटीन कर्मचारियों को आदेश दिया कि अब बीफ नहीं बनाया जाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

---विज्ञापन---

बड़े स्तर पर करने वाले थे विरोध प्रदर्शन

बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में कर्मचारियों ने इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। फेडरेशन के नेता एसएस अनिल ने कहा कि शुरुआत में हम बैंक मैनेजर के अभद्र व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन बाद में कुछ अलग करने का फैसला किया। जिसके बाद हमने बैंक में ही बीफ पार्टी का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां के अपमान के खिलाफ इस्लामिक फतवा की मांग, जमाल सिद्दीकी ने लिखा पत्र

बिना किसी डर के फासीवादियों के खिलाफ बोल सकते हैं

कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक केटी जलील ने कहा कि यह मिट्टी लाल है। इस धरती का दिल लाल है। जहां कहीं भी लाल झंडा लहराता है, आप बिना किसी डर के फासीवादियों के खिलाफ बोल सकते हैं और कार्रवाई कर सकते हैं। कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब तक कम्युनिस्ट एकजुट हैं, हम किसी को भी भगवा झंडा फहराने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि संघ यानी आरएसएस का एजेंडा यहां चलने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट घटे, 1 सितंबर से मिलेगा फायदा

First published on: Aug 31, 2025 05:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.