नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा नेताओं ने बयान दिया था कि TRS सरकार काला जादू और तांत्रिकों की सलाह के आधार पर फैसले लेती है।
तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की शिकायत में कहा गया है कि हम इन आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत मानते हैं। बता दें कि बता दें कि केसीआर के विधानसभा क्षेत्र मुनुगोडे में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि भाजपा नेताओं का ये बयान मतदाताओं के बीच नफरत पैदा करने के लिए दिया गया है।
KCR ने EC से लगाई निर्मला सीतारमण और अन्य BJP नेताओं की शिकायत।
---विज्ञापन---◆ BJP नेताओं ने कहा था कि TRS पार्टी काला जादू और तांत्रिकों की सलाह से फ़ैसले लेती है। pic.twitter.com/8w4Sk9GMdW
— News24 (@news24tvchannel) October 11, 2022
TRS की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा के नेताओं ने कहा था कि KCR ने तांत्रिकों की सलाह पर अपनी पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया। TRS ने ये भी आरोप लगाया है कि निर्मला सीतारमण और बंदी संजय कुमार के बयान के बयान न केवल भारतीय दंड संहिता के अनुसार आपराधिक हैं, बल्कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत विचारणीय अपराध भी हैं।
5 अक्टूबर को बदला था पार्टी का नाम
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के चीफ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 5 अक्टूबर को अपनी नई राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा की है। तेलंगाना भवन में टीआरएस पार्टी नेताओं की बैठक के दौरान यह घोषणा की गई।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें