---विज्ञापन---

कभी PMO अफसर बना तो कभी आर्मी डॉक्टर, पाकिस्तानियों से ताल्लुक बना रचाई 7 शादियां; अब STF ने धरा

Odisha Police STF Arrested Kashmiri Man having links with Pakistani Nationals : ओडिशा पुलिस ने एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पीएमओ अधिकारी और सेना का डॉक्टर बताकर लोगों को ठगता था।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 16, 2023 21:48
Share :
Arrest
Representative Image

Kashmiri Man Arrested in Odisha, भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कश्मीरी मूल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसके पाकिस्तानी नागरिकों के साथ ताल्लुक हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी कभी खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताता था तो कभी अपने आप को सेना का डॉक्टर कहता था और इसी झूठ के दम पर वह पाकिस्तानी नागरिकों के साथ ताल्लुक बनाने में कामयाब रहा। उसने 6-7 शादियां भी की। हालांकि अभी भी आरोपी से पूछताछ का क्रम जारी है और इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था पुलिस ने

गौरतलब है कि बीते दिनों ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को जाजपुर जिले के गांव नेउलपुर से लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान कश्मीर के कुपवाड़ा से ताल्लुक रखते 37 वर्षीय सैयद ईशान बुखारी उर्फ ईशान बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने कई राज्यों में कई महिलाओं से शादी की है। कभी वह खुद को पीएमओ में अधिकारी तो कभी सेना का डॉक्टर बताता था। आरोपी के पास से संयुक्त राज्य अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय, कनाडाई स्वास्थ्य सेवा संस्थान और अन्य द्वारा जारी किए गए मेडिकल डिग्री प्रमाण पत्र जैसे कई जाली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: विदेशी दुल्हन से शादी करने अमेरिका से जोधपुर आया NRI बोला- PM मोदी की अपील ने दिल छू लिया

कश्मीर में है गैर-जमानती वारंट लंबित

इस बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को एसटीएफ के आईजी जेएन पंकज ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी के द्वारा कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम 6-7 महिलाओं से शादी करने की बात सामने आई है। आरोपी ने खुद को आर्मी में अंतरराष्ट्रीय डिग्री वाला न्यूरो स्पेशलिस्ट, पीएमओ में एक अधिकारी, उच्च रैंकिंग वाले एनआईए अधिकारियों के करीबी सहयोगी और अन्य लोगों के रूप में परिचित कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर कश्मीर में धोखाधड़ी और जालसाजी का भी मामला चल रहा है और उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट लंबित है। हालांकि आईएसआई से कोई संबंध नहीं मिला है। अब पंजाब, कश्मीर और ओडिशा की पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों से पूछताछ करेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अबॉर्शन से इनकार किया तो Live In Partner ने गला दबाकर ली जान; फिर कर दिए दो टुकड़े

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Dec 16, 2023 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें