---विज्ञापन---

अबॉर्शन से इनकार किया तो Live in Partner ने गला दबाकर ली जान; फिर कर दिए दो टुकड़े

woman refuses to undergo abortion partner strangles her in Deoria of UP : उत्तर प्रदेश के देवरिया में हत्या के मामले में खुलासा हुआ है कि महिला को अबॉर्शन से मना करने पर उसके लिव इन पार्टनर ने ही मारा था।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 16, 2023 21:09
Share :

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल दहला देने वाला एक वाकया सामने आया है। यहां महिला की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और वह ह है कि उसकी जान किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने सहवासी (Live In Partner) ने ली थी। वजह के बारे में पुलिस ने बताया कि युवती ने गर्भपात से कराने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद युवक वहशी बन गया। पहले गला दबाकर हत्या की और फिर उसकी लाश के दो टुकड़े कर दिए।

ढाई महीने पहले खेत से मिली थी लाश

बता देना जरूरी है कि करीब ढाई महीने देवरिया जिले के बरौली गांव में पैना गांव की रहने वाली खुशबू नामक एक युवती की लाश खेत से दो टुकड़ों में बरामद की गई थी। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि 2016 में शादी के कुछ साल बाद उसका तलाक हो गया था और गांव में मुन्ना ने इसमें अहम भूमिका निभाई। इसके बाद दोनों गोरखपुर में किराये के घर में एक साथ रहने लग गए। बाद में इन दोनों के बीच उस वक्त बात बिगड़ गई, जब खुशबू गर्भवती हो गई और मुन्ना ने उस पर गर्भपात कराने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मां के खिलाफ बेटी ने दर्ज कराई FIR बोली: बात- बात पर खुदकुशी और जान से मारने की देती थी धमकी

शॉपिंग के रैपर ने पहुंचाया जेल

बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर मुन्ना ने खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसके दो टुकड़े कर दिए। सूटकेस में पैक किया और फिर खुशबू के सामान के साथ नहर पुल के पास ठिकाने लगा दिया। इसके बाद वह गांव चला गया। लाश मिलने के बाद छानबीन शुरू हुई तो सामान में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का रैपर मिलने से अहम सुराग मिला, जिस पर गोरखपुर शहर के एक स्पा सेंटर का पता लिखा था। स्पा सेंटर के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि खुशबू को वहां नौकरी पर रखा गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुख्य संदिग्ध मुन्ना का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खतरे में पड़ सकती है नौकरी, सीधा कर्मचारी के बॉस से शिकायत करेगी पुलिस

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Dec 16, 2023 09:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें