---विज्ञापन---

देश

कश्मीर के कुपवाड़ा में बरामद हुए 6 ग्रेनेड, सुरक्षा बलों ने चलाया आतंकवाद विरोधी अभियान

Jammu Kashmir news उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर स्थित जाबरी वन क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरानएक ठिकाने से छह हथगोले बरामद किए हैं. पढ़िए श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 22:15
Delhi blast, Jammu Kashmir news, grenade recovered, Indian security forces, anti-terror operation, दिल्ली ब्लास्ट, जम्मू कश्मीर न्यूज, ग्रेनेड बरामद, भारतीय सुरक्षा बल, आतंकवाद विरोधी अभियान
बरामद ग्रेनेड

Jammu Kashmir news: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर स्थित जाबरी वन क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरानएक ठिकाने से छह हथगोले बरामद किए हैं. दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत होने के बाद अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था. सभी जिलों खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों और मुख्य शहरी केंद्रों में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए है.

संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा जिले में चलाया था अभियान

खुफिया सूचनाओं के आधार पर बुधवार को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक संयुक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर स्थित जाबरी के घने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान टीम को एक ठिकाने में छिपाए गए छह हथगोले मिले है. बम निरोधक विशेषज्ञों ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर बरामद हुए हथगोले को तुरंत मौके पर ही नष्ट कर दिया. इसके बाद से इस इलाके पर कड़ी निगरानी रखी गई है और टीम द्वारा अन्य ठिकानों या हथियारों के भंडार की मौजूदगी की संभावना को खत्म करने के लिए तलाशी कर रही है.

---विज्ञापन---

पिछले कुछ दिनों में लिए लगभग 1500 लोग हिरासत में

वहीं कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर सहित राजमार्गों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक समारोहों में कड़ी निगरानी की जा रही. इसके अलावा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की भी जांच के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने आतंकी समर्थन नेटवर्क पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है और लगभग 1500 लोगों को हिरासत में लिया है. इस अभियान के तहत पुलिस सीमा पार से सक्रिय आतंकवादियों के संदिग्ध सक्रिय कार्यकर्ताओं, समर्थकों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- क्या है ‘ऑपरेशन महादेव’ के नाम के पीछे की वजह? सेना ने लिया पहलगाम का बदला!

---विज्ञापन---
First published on: Nov 12, 2025 09:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.