TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

देश

‘मेरी पार्टी नहीं है जिम्मेदार’, करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय से CBI ने की 6 घंटे पूछताछ

तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्रि कड़गम (TVK) प्रमुख विजय सोमवार को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए CBI के सामने पेश हुए. बता दें कि विजय को समन मिला था, जिसके बाद सोमवार सुबह चार्टर्ड प्लेन से विजय दिल्ली पहुंचे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 11:30 बजे दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे.

Author Written By: Versha Singh Updated: Jan 12, 2026 20:42

तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्रि कड़गम (TVK) प्रमुख विजय सोमवार को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए CBI के सामने पेश हुए. बता दें कि विजय को समन मिला था, जिसके बाद सोमवार सुबह चार्टर्ड प्लेन से विजय दिल्ली पहुंचे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 11:30 बजे दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. बता दें कि CBI हेडक्वार्टर में एक्टर विजय से करीब 6:30 घंटे तक पूछताछ की गई.

CBI सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान विजय ने अपना पक्ष रखा और कहा कि ‘इस हादसे के लिए उनकी पार्टी या फिर कोई भी अन्य पदाधिकारी जिम्मेदार नहीं है.’

---विज्ञापन---

करूर पर लगे थे देर से आने के आरोप

वहीं, पुलिस द्वारा उन पर देरी से आने के भी आरोप लगाए गए, जिस पर विजय ने सफाई पेश की. सुपरस्टार विजय ने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम स्थल (वेन्यू) इसलिए छोड़ा था क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि उनकी मौजूदगी के कारण वहां और अधिक अफरा-तफरी और हंगामा मच सकता है.

बता दें कि एक्टर विजय के साथ पार्टी नेता आधव अर्जुन और निर्मल कुमार भी दिल्ली पहुंचे थे. CBI अब विजय के बयानों का मिलान पुलिस अधिकारियों और पहले पूछताछ किए गए पार्टी के पदाधिकारियों के बयानों से करेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह जांच पूर्व जज अजय रस्तोगी की निगरानी में की जा रही है, ताकि राजनीतिक प्रभाव से मुक्त निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके. वहीं, इस मामले में जल्द ही पूर्व ADG एस. डेविडसन देवासिरवाथम से भी पूछताछ होने की संभावना है.

---विज्ञापन---

कब हुई थी करूर भगदड़?

बता दें कि 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में उस समय भगदड़ मच गई थी जब चुनावी रैली में शामिल होने के लिए एक्टर विजय वहां पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई और वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान करीब 41 लोगों की मौत हुई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. CBI सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एक्टर विजय ने अधिकारियों से साफ कहा कि करूर भगदड़ के लिए उनकी पार्टी या फिर कोई अधिकारी जिम्मेदार नहीं है.

वहीं, दिल्ली में स्थित CBI ऑफिस के बाहर एक्टर विजय के समर्थन में संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात किया गया था.

First published on: Jan 12, 2026 08:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.