---विज्ञापन---

कर्नाटक के स्कूल में बच्चों से लगवाए ‘सावरकर की जय’ के नारे, हेडमास्टर ने मांगी माफी

Karnataka School Savarkar Chant: कर्नाटक के स्कूल में छात्रों से ‘सावरकर की जय’ के नारे लगवाने का मामला सामने आया है। मामला दक्षिण कन्नड़ बंटवाल तालुक के मांची सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों को स्कूल के मैदान में लाइन में खड़ा किया गया और ‘सावरकर की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 18, 2023 15:18
Share :
Karnataka school Children raised Savarkar ki Jai slogans parents object
स्कूल में वीर सावरकर की जय के नारे लगाते बच्चे।

Karnataka School Savarkar Chant: कर्नाटक के स्कूल में छात्रों से ‘सावरकर की जय’ के नारे लगवाने का मामला सामने आया है। मामला दक्षिण कन्नड़ बंटवाल तालुक के मांची सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों को स्कूल के मैदान में लाइन में खड़ा किया गया और ‘सावरकर की जय’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया।

एक विशेष समुदाय के स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। पैरेंट्स का कहना है कि आपने (स्कूल प्रशासन) हमारे बच्चों से नारे लगवाए, हमने नहीं। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। अभिभावकों के आक्रोश के बाद स्कूल प्रशासन को अभिभावकों के साथ बैठक बुलानी पड़ी और स्कूल प्रधानाध्यापिका को अभिभावकों से माफी मांगनी पड़ी।

---विज्ञापन---

जानें हेडमास्टर विमला ने क्या कहा?

अभिभावकों से माफी मांगते हुए हेडमास्टर विमला ने कहा कि वीर सावरकर की जय बोलना गलत था और मैंने माफी भी मांग ली है। हेडमास्टर ने कहा कि मामले का वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जो वायरल है। इसे वायरल करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विट्ठल पुलिस स्टेशन में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

उधर, भाजपा ने आरोप लगाया कि ये एक बार फिर मतदाताओं को खुश करने के लिए सरकार की ओर से शुरू किया गया एक राजनीतिक एजेंडा है। पूर्व प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि ये हैरान करने वाला है कि कैसे लोग स्कूल में वीर सावरकर के जयकारे लगाने का विरोध कर रहे हैं। सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश के हितों को खुद से ऊपर रखा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 18, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें