---विज्ञापन---

देश

प्रेमी ने अबॉर्शन के लिए डाला दबाव तो प्रेमिका ने मांगी सोशल मीडिया पर हेल्प, CM से शिकायत के बाद एक्शन

कर्नाटक में प्रेमी के द्वारा गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने पर प्रेमिका ने सीएम से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Updated: Dec 19, 2023 14:07
crime news, bihar police

Karnataka News: कर्नाटक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के द्वारा गर्भपात के लिए दबाव डालने पर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

प्रेमिका ने ली सोशल मीडिया की मदद

---विज्ञापन---

दरअसल, मामला राजधानी बेंगलुरु का है। यहां प्रेमी की तरफ से जब गर्भपात के लिए प्रेमिका पर दबाव डाला गया तो उसने सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताते हुए सीएम, डिप्टी सीएम, हसन जिला पुलिस और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए एक पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें: 29 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल, केंद्रीय मंत्री ने संसद में बताई इसकी वजह

---विज्ञापन---

छह साल से थी रिलेशनशिप में

पीड़िता ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि बालकृष्ण सुनील नाम के शख्स के साथ वह छह साल से रिलेशनशिप में थी। इस दौरान सुनील ने उसका शारीरिक शोषण किया और उसे अबॉर्शन यानी गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। यही नहीं, उसके पैसे भी छीन लिए।

यह भी पढ़ें: पार्किंग में खड़ी कार में जिंदा जले दो बच्चे, कैसे लगी आग, क्या सेंट्रल लॉक जानलेवा? जानें बचाव के तरीके

पीड़िता ने पति पर दूसरी शादी करने का लगाया आरोप

पीड़िता का यह भी दावा है कि आरोपी ने एक अन्य महिला से शादी कर ली है। दोनों हसन जिले के अगलत्ती गांव में रहते हैं। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में हाई कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

बता दें कि कुछ दिन पहले बेलगावी जिले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया था, जिस पर हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था- नारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ नहीं, ‘बेटा पढ़ाओ’ होना चाहिए। हाई कोर्ट ने 12 दिसंबर को मामले का स्वत: संज्ञान लिया था।

First published on: Dec 19, 2023 02:05 PM

संबंधित खबरें