---विज्ञापन---

Karnataka Election 2023: पीएम मोदी का कांग्रेस-JDS पर हमला, बोले- दोनों दिखावे के दो दल, दिल और करतूतों से एक हैं

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग में कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 2, 2023 12:20
Share :
Karnataka Election 2023, PM modi, Chitradurga, Kannadigas, Congress, rahul gandhi

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग में कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। इन दोनों दलों की प्राथमिकता कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है। इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

---विज्ञापन---

पीएम बोले- हमारे घोषणापत्र में देश को नंबर-1 बनाने का रोडमैप

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल कर्नाटक भाजपा की टीम ने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये संकल्प पत्र बहुत अच्छा संकल्प पत्र है। इसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोड़ है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है। ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगा। कर्नाटक को हमें विकसित भारत कि ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है और इसलिए हमारे सामने भाजपा है, भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार दोबारा लाना है।

मोदी बोले- कांग्रेस कभी भाजपा के विकासकार्यों का मुकाबला नहीं कर सकती

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी भाजपा के विकास कार्यों का मुकाबला कर ही नहीं सकती। कांग्रेस ने 2014 से पहले के 10 वर्षों में जितने मेडिकल कॉलेज बनाए, भाजपा सरकार ने उससे दोगुने मेडिकल कॉलेज सिर्फ 9 वर्षों में बना डाले। उन्होंने कहा कि हमें कर्नाटक को विकसित भारत का प्रेरक बल, विकसित भारत का विकास इंजन बनाने की आवश्यकता है। इसे पूरा करने के लिए हमें डबल इंजन सरकार को फिर से सत्ता में लाना होगा।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के ‘अमृतकाल’ में कनार्टक का ये पहला चुनाव है। ये चुनाव कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 वर्षों में कर्नाटक विकास की किस उंचाई पर होगा। कर्नाटक को हमें विकसित भारत की ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है। इसलिए भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार को लाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने योजनाओं के सुरक्षा घेरा का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने योजनाओं का सुरक्षा घेरा तैयार किया है…

  • पहला सुरक्षा घेरा- पक्के घर, मुफ्त गैस कनेक्शन, हर घर जल का है।
  • दूसरा सुरक्षा घेरा- गरीबों को मुफ्त राशन, भुखमरी से बचाव और पोषण का है।
  • तीसरा सुरक्षा घेरा- आरोग्य का है, मुफ्त इलाज और टीकाकरण का है।
  • चौथा सुरक्षा घेरा- जनधन योजना और मुद्रा योजना के तहत दी गई लाखों करोड़ रुपये की मदद का है।
  • पांचवा सुरक्षा घेरा- संकट के समय मदद का है, जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना जैसे कवच का है।
  • छठा सुरक्षा घेरा- बेहतर कानून व्यवस्था का है।
  • सातवां सुरक्षा घेरा- हर समाज के हक को सुरिक्षत करने का है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों की एक और चिंता का समाधान किया है। हमारी सरकार मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई स्थानीय भाषा में कराने पर जोर दे रही है। इससे गांव गरीब के युवाओं को विशेष लाभ होगा। भाजपा ने किसानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘रायता विद्या निधि’ की शुरूआत की है। आदिवासी साथियों के लिए 400 से अधिक एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए। कांग्रेस सरकार ने तो बच्चों की यूनिफॉर्म में भी घोटाला कर दिया था।

प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: May 02, 2023 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें