karnataka cm siddaramaiahs statement: एआईएडीएमके के बीजेपी और एनडीए से गठबंधन तोड़ने के मामले में अब कांग्रेस ने निशाना साधा है। मैसरु में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ये बीजेपी के खिलाफ देश में लहर का आगाज है। बीजेपी ने सिर्फ राजनीति करके 9 साल में देश को तोड़ा है। इस सच को जानने के बाद लगातार उससे पार्टियां छिटकती जा रही हैं। बीजेपी जल्द सत्ता से बाहर होगी। कांग्रेस ही लोगों के हित के लिए कदम उठा सकती है।
डीएमके के बिना तमिलनाडु में कांग्रेस का वजूद नहीं-राजीव
वहीं, कावेरी जल बंटवारे के मामले में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सिद्धारमैया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो पानी छोड़ा गया है, उसको लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की सरकार ने किसी से भी सलाह नहीं ली। किसी भी पार्टी से कोई चर्चा नहीं की गई है।
किसानों से बिना पूछे डीएमके के दबाव में पानी छोड़ा गया है। कांग्रेस को पता है कि वह कभी भी तमिलनाडु में डीएमके के बिना नहीं रह सकती है। DMK और INDI-UPA गठबंधन के आगे अब कांग्रेस झुक चुकी है। कर्नाटक में भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कभी भी प्रदेश के हितों से समझौता नहीं करेगी।
कांग्रेस में 4 लोग फैसला करते हैं-सिंधिया
वहीं, मामले में अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान भी आया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 4 दीवारों के अंदर सिर्फ अपने 4 लोगों के साथ फैसला लेती है। कांग्रेस सिर्फ अपने 4 सवालों पर ही नैरेटिव डिसाइड करती है। यह सब बंद दरवाजे के पीछे नहीं होता है। उनको विश्वास है कि पीएम मोदी एमपी के 9 करोड़ लोगों के दिल में हैं।