ATM में चोरी, ATM मशीन की चोरी के कई मामले सामने आते रहते हैं। कोई बुलडोजर से ATM मशीन उठा ले जाता है तो कभी थार गाड़ी से मशीन को चुराने की कोशिश होती है। इसी बीच कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर उस वक्त पकड़ा गया, जब वह ATM के अंदर चोरी करने की कोशिश कर रहा था।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर ATM के अंदर घुसकर मशीन से छेड़छाड़ कर रहा है। कुछ देर बाद वह मशीन को खोलकर उसके अंदर से नोट निकालने की कोशिश करने लगता है। वह मशीन खोलने में कामयाब हो भी गया था, लेकिन शायद नोट नहीं निकाल पाया।
रात के वक्त सुनसान पड़े ATM से वह नोटों की गड्डी निकालने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी वहां पुलिस के जवान पहुंच गए। जैसे ही ATM के अंदर पुलिस का जवान दाखिल हुआ तो चोर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस के जवान ने उसे पकड़ लिया। चोर भागते हुए ATM से बाहर आ गया। बाहर एक अन्य पुलिसकर्मी भी खड़ा था, दोनों ने मिलकर चोर पर काबू पा लिया।
घटना कर्नाटक के बेल्लारी की बताई जा रही है। बल्लारी गश्ती पुलिस ने एक बदमाश को एटीएम लूटने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ लिया। एएसआई मल्लिकार्जुन द्वारा चोर को पकड़ने की घटना ATM में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : वोट चोरी पर घमासान के बीच कांग्रेस के मंत्री का इस्तीफा, राहुल गांधी पर लगाए ये आरोप
फिल्मी अंदाज में चोर के पकड़े जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। संदिग्ध की पहचान आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के वेंकटेश के रूप में हुई है। बता दें कि इसी साल जनवरी में कर्नाटक के बीदर में एसबीआई बैंक के पास एक एटीएम में दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने 93 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।