Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने बताया है कि 20 अप्रैल तक कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी। बता दें कि सीटी रवि को भाजपा ने चिकमगलूर से अपना प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सीटी रवि ने पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि आज कर्नाटक में कांग्रेस, जद (एस) अकेले लड़ रहे हैं, हालांकि वे ये कहते हैं कि वे भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। सीटी रवि ने कहा कि मैं अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के लिए पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
By 20th April, the second list of candidates for the Karnataka elections will be announced. Today, in Karnataka, Congress, JD(S) fighting alone, unlike they keep saying that they will fight unitedly against BJP: BJP National General Secretary, CT Ravi pic.twitter.com/pDqlsHywXg
— ANI (@ANI) April 12, 2023
---विज्ञापन---
सीटी रवि बोले- इसलिए भाजपा को पार्टी विद डिफरेंस कहा जाता है
सीटी रवि ने कहा कि इस चुनाव में 52 नए लोगों को मौका दिया गया है। बीजेपी को पार्टी विद डिफरेंस इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह नए-नए प्रयोग करती रहती है। भाजपा राज्य में जमीन पर मजबूत है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार की देर शाम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
#WATCH | BJP National General Secretary CT Ravi talks about Karnataka Assembly polls and his candidature from Chikmagalur constituency pic.twitter.com/yFR4EfCSqT
— ANI (@ANI) April 12, 2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की सिफारिश पर 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम बोम्मई ने शिगगांव सीट से 49 फीसदी वोट पाकर जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट सैय्यद अजीमपीर खादरी को हराया था। वे 2008 से लगातार तीसरी बार विधायक बने थे।
पूर्व आईपीएस भास्कर राव को भी भाजपा ने दिया टिकट
पूर्व आईपीएस ऑफिसर भास्कर राव ने अभी हाल ही के आप छोड़कर भाजपा ज्वॉइन किया था। उन्होंने भाजपा ने चामराजपेट सीट पर उतारा है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में गुटबाजी का शिकार है। वहीं जेडीएस डूबता जहाज है।
ये होंगी VIP सीट
सीएम बोम्मई को उनकी पुरानी सीट शिगगांव से टिकट मिला है। बीएस येदियुरप्पा के बेटे बिजयेंद्र को शिकारीपुर सीट से टिकट मिला है। मंत्री बी श्रीरामुलू बेल्लारी ग्रामीण सीट से उतारे गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि चिक्कमगलुरु से चुनाव लड़ेंगे।
लिस्ट में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट
उम्मीदवारों की सूची भाजपा ने ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश की है। 32 कैंडिडेट ओबीसी वर्ग से हैं। अनुसूचित जाति से 30 और अनुसूचित जनजाति से 16 उम्मीदवार हैं। इन उम्मीदवारों में 9 डॉक्टर, रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस, 31 पोस्ट ग्रेजुएट और 8 महिलाओं को टिकट दिया है।
कांग्रेस जारी कर चुकी है 166 उम्मीदवारों की सूची
कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है। 13 मई को नतीजे आएंगे। चुनाव संबंधी अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 अप्रैल को रखी गई है।
कांग्रेस ने यहां दो चरणों में 166 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जबकि जनता दल (सेक्युलर) ने 93 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।