---विज्ञापन---

देश

गोल्ड स्मगलिंग मामले में गर्माई कर्नाटक की राजनीति, BJP ने सिद्धारमैया के साथ शेयर की रान्या राव की तस्वीर

कर्नाटक में कुछ दिन पहले कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब राजनीति तेज हो गई है। फिल्म एक्ट्रेस के साथ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर की एक पुरानी तस्वीर बीजेपी नेता ने शेयर की है।

Author Published By : Parmod chaudhary Updated: Mar 12, 2025 20:42
Ranya Rao

गोल्ड स्मगलिंग मामले में एक बार फिर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव सुर्खियों में आ गई हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने अब एक्ट्रेस की कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो साझा कर लिखा है कि अब तस्करी का यह मामला सीएम के दरवाजे पर पहुंच गया है। तस्वीर में सीएम सिद्धारमैया और जी परमेश्वर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि कांग्रेस के सीएम इन वेटिंग डीके शिवकुमार अपने राजनीतिक संबंधों से इनकार कर रहे हैं, यह मजेदार बात है। इसके साथ ही उन्होंने Congress Gold Field शब्द को हैशटैग किया है।

यह भी पढ़ें:‘दिलावर फारसी शब्द…’, नाम को लेकर टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री पर कसा तंज, उर्दू के विरोध पर दी ये नसीहत

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार से जुड़ा कांग्रेस का कोई भी आदमी आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है, यह एजेंसी केंद्र सरकार के अधीन आती है। जांच में सब साफ हो जाएगा कि दोषी कौन है? उन्होंने कहा था कि भाजपा मामले में राजनीति कर रही है, एक मंत्री ऐसे मामले में कैसे शामिल हो सकते हैं?

यह भी पढ़ें:चुनावी साल में गर्माई बिहार की सियासत, विधान परिषद में दिखी गहमागहमी; एक-दूसरे पर क्यों भड़के राबड़ी-नीतीश?

मामले की जांच का जिम्मा कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को भी सौंपा गया है। सीएम सिद्धारमैया ने उनसे एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेत्री को तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया था। उनके सौतेले पिता कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक रैंक के अफसर हैं।

3 मार्च को किया गया था अरेस्ट

मामला 3 मार्च का है, जब अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। दावा किया गया था कि उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना मिला। अभिनेत्री ने अपने और पिता के नाम का गलत फायदा उठाया और विशेष सुविधाओं का दुरुपयोग कर सोने की तस्करी की। 4 मार्च को रान्या को आर्थिक अपराधों से संबंधित विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 10 मार्च को उनकी डीआरआई कस्टडी बढ़ाकर 24 मार्च तक कर दी गई थी।

First published on: Mar 12, 2025 08:42 PM

संबंधित खबरें