---विज्ञापन---

देश

Kal Ka Mausam: दशहरे पर दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

देश में मानसून वापसी करवट ले रहा है. 30 सितंबर को भी दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बारिश ने गर्मी से राहत दी थी. लौटता मानसून एक बार फिर से दस्तक देने के लिए तैयार है जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 1, 2025 20:02

Kal Ka Mausam Kaisa Rahega: देश में मानसून वापसी करवट ले रहा है. 30 सितंबर को भी दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बारिश ने गर्मी से राहत दी थी. लौटता मानसून एक बार फिर से दस्तक देने के लिए तैयार है जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने 10 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव जारी रहने का अंदेशा जताया है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो अलग-अलग कम दबाव क्षेत्रों के कारण आगामी दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं और समुद्री उथल-पुथल देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से अगले 24 घंटे में भी मौसम बदल सकता है.

कई राज्यों में हो सकती है बारिश!

आईएमडी ने बताया कि नई मौसम प्रणाली के एक्टिव होने से 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बादल मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

---विज्ञापन---

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट!

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर भी दिखाई देगा. जिसके चलते 6-7 अक्टूबर तक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने के संकेत हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहेगा, लिहाजा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

---विज्ञापन---

4 अक्टूबर तक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में गरज चमक के साथ भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

IMD के अनुसार, अगले 10 दिनों में मानसून की वापसी एक बार फिर से हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में एक और मौसमी परिसंचरण प्रणाली के एक्टिवेट होने से उन जगहों पर भी बारिश हो सकती है या फिर मौसम में बदलाव हो सकता है जहां से मानसून लगभग चला गया है.

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: Delhi NCR समेत 10 राज्यों में 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पलटी मारेगा मौसम

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा कल का मौसम?

दिल्ली-NCR के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है. 30 सितंबर को भी दिल्ली में झमाझम बारिश देखने को मिली. वहीं, अब IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले 1-2 दिन तक हल्की से मध्यम हवाओं के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं. दिल्ली में ये गतिविधियां कल यानी 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भी देखने को मिल सकती हैं जिसके कारण लोगों को मेले या फिर दशहरा पर असर पड़ेगा.

यूपी में कैसा रहेगा कल का मौसम?

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ नजर आ रहा है. हल्की से मध्यम हवाओं के साथ राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, 2 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन भी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस बीच कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

बिहार में कैसा रहेगा कल का मौसम?

बिहार में इस समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. लेकिन फिर भी कई जिले अभी भी शुष्क हैं जिससे लोगों को गर्मी से भी समस्या हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में 3-5 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.

First published on: Oct 01, 2025 07:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.