---विज्ञापन---

देश

Kal Ka Mausam: शीतलहर के बीच 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, 19 शहरों में कांपेगी रूह; 30 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर भारत में ठंड के बीच मौसम विभाग ने 5 राज्यों में भारी बारिश और 19 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में तेज हवाएं परेशानी बढ़ाएंगी.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 29, 2026 20:33

देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है और अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजस्थान, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल जमकर बरसेंगे और इस दौरान 40 से 45 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. बारिश और बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट आएगी जिससे ठिठुरन बढ़ना तय है. मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को खास तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि आने वाले दिनों में सर्दी अपना रौद्र रूप दिखाने वाली है.

दिल्ली और यूपी में कोहरे का साया

राजधानी दिल्ली में 30 जनवरी की सुबह ठंड का असर ज्यादा रहेगा लेकिन दिन में धूप खिलने से राहत मिल सकती है. वहीं यूपी के प्रयागराज, कानपुर, बरेली और मेरठ समेत 19 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है जिससे विजिबिलिटी कम होगी और ट्रैफिक पर असर पड़ेगा. लखनऊ और भोपाल जैसे शहरों में दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है जिससे धूप की लुका-छिपी जारी रहेगी और हवा में नमी बढ़ने से कनकनी महसूस होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पार्थ और जय… जानें क्या करते हैं अजित पवार के दोनों बेटे, कौन आगे लेकर जाएगा पिता की ‘सियासी विरासत’?

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की वजह से कई जगहों पर नेशनल हाईवे जाम हो गए हैं. मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री तक गिर सकता है जो हाड़ कंपाने वाली ठंड का संकेत है. श्रीनगर में भी तापमान शून्य से काफी नीचे रहने का अनुमान है. उत्तराखंड के कई जिलों जैसे चमोली और पिथौरागढ़ में जमीन पर पाला गिरने की संभावना जताई गई है जो फसलों के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है.

---विज्ञापन---

बिहार और पंजाब में भी ठंड का जोर

बिहार के मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि दोपहर में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह की तेज हवाएं परेशानी बढ़ा सकती हैं. पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में भी घने कोहरे की चेतावनी दी गई है जिससे वाहन चलाने वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा. कुल मिलाकर अगले कुछ दिनों तक पूरे उत्तर भारत को ठंड, कोहरे और बारिश के ट्रिपल अटैक का सामना करना पड़ेगा.

First published on: Jan 29, 2026 08:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.