---विज्ञापन---

देश

Kal ka Mausam: चक्रवाती तूफान के बीच इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया अपडेट

IMD Weather Update 27 october 2025: बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवात तूफान मोंथा का असर उत्तर-पश्चिम भारत में भी दिखाई देगा. पश्चिमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में IMD ने 29 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 26, 2025 18:03

IMD Weather Update 27 october 2025: चक्रवात तूफान मोंथा के आने के कारण जहां एक ओर दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार देश के कई राज्यों में भारी बारिश का भी अनुमान है. ओले पड़ने, ठंड बढ़ने को लेकर भी इन राज्यों को आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. 27 और 28 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा के साथ 27 अक्टूबर को भारी वर्षा हो सकती है. 26 और 27 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है; 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान और राजस्थान में बारिश का अलर्ट है.

किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 27 और 28 अक्टूबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. 27 को उत्तर आंतरिक कर्नाटक; 27 और 28 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक; 27-30 अक्टूबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, 27-29 अक्टूबर के दौरान रायलसीमा, 27-30 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना; 27 और 28 अक्टूबर को रायलसीमा, तमिलनाडु, 27 और 28 अक्टूबर को, केरल और माहे; 27 अक्टूबर को तटीय कर्नाटक, 27-29 अक्टूबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और 28 और 29 अक्टूबर को तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. 27-29 अक्टूबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में और 28 अक्टूबर को तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट है.

---विज्ञापन---

पूर्वी और मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम

26-28 अक्टूबर के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है; 29 और 30 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश, 28-30 अक्टूबर के दौरान विदर्भ; 27-30 अक्टूबर के दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा, 29-31 अक्टूबर के दौरान बिहार और झारखंड, 30 और 31 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम; 28-31 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है 27-29 अक्टूबर के दौरान ओडिशा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

इन राज्यों में भी तेज बारिश का अलर्ट

28 अक्टूबर को विदर्भ और 28 व 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. 28 और 29 अक्टूबर को दक्षिण ओडिशा में कुछ स्थानों पर भयंकर बारिश का अलर्ट है. 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में भी भारी वर्षा हो सकती है. 27-28 अक्टूबर के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ में बिजली और 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश और 29-31 अक्टूबर के दौरान झारखंड में भी गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 29 और 30 अक्टूबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में भी गरज के साथ बारिश और 26-28 अक्टूबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

---विज्ञापन---

पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम

27 अक्टूबर को दक्षिण कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, 27-29 अक्टूबर के दौरान गुजरात क्षेत्र; 27-30 अक्टूबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में, 27 अक्टूबर को गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ आंधी की संभावना है. कोंक में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ आंधी की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

30 अक्टूबर से 1 नवंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 29 और 30 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

First published on: Oct 26, 2025 06:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.