---विज्ञापन---

कैलाश विजयवर्गीय ने नौ साल तक BJP महासचिव रहने के बाद क्यों दिया इस्तीफा? सामने आई बड़ी वजह

Kailash Vijayvargiya ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 19:39
Share :
Kailash Vijayvargiya resigns
Kailash Vijayvargiya ने BJP के राष्ट्रीय महासचिव से दिया इस्तीफा, जानें वजह

Kailash Vijayvargiya resigns: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। वे करीब नौ साल तक इस पद पर रहे। वर्तमान समय में वे मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।

‘एक्स’ अकाउंट पर दी इस्तीफे की जानकारी

---विज्ञापन---

कैलाश विजयवर्गीय ने महासचिव के पद से इस्तीफा देने की जानकारी अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट से दी। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने नौ वर्ष तक पहले अमित शाह और फिर जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया।

कैलाश विजयवर्गीय ने इस्तीफा क्यों दिया?

कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने पार्टी के एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत के चलते महासचिव पद से इस्तीफा दिया है।

‘मध्य प्रदेश में नई भूमिका के लिए पार्टी ने भेजा’

विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने अब उन्हें मध्य प्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है। वे अब राज्य को शक्ति बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।

इंदौर-1 सीट से दर्ज की जीत

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर-1 सीट से जीत दर्ज की, जिसके बाद उन्हें मंत्री बनाया गया। विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम किया।

बीजेपी को मिली 166 सीटें

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार 230 सीटों पर हुए चुनाव में 163 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस को 66 सीटों से संतोष करना पड़ा। मतदान 17 नवंबर को हुआ था, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए गए।

यह भी पढें: गुना हादसे पर मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ अफसरों को हटाने का लिया निर्णय

Madhya Pradesh: कौन हैं मोहन के मंत्री जिन्होंने ली शपथ, जानिए सभी 28 नेताओं के बारे में

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें