Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Jammu Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले में पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 7, 2022 14:21
Share :

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले में पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सामने से आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ देर चले मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

अभी पढ़ें Srinagar: तेज धमाके के साथ आसमान में फैला धुंआ, नष्ट किया गया 35 किलो आईईडी

 

 

अभी पढ़ें सोनाली फोगाट की बेटी को पुलिस सुरक्षा देने के लिए DGP से सिफारिश

वहीं, एडीजीपी कश्मीर ने ट्वीट कर लिखा मारे गए आतंकवादियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है। दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदद्दीन के सदस्य थे। दोनों 9 अप्रैल 2021 व 29 मई 2021 को तीन अलग-अलग लोगों की हत्या में शामिल थे। इससे पहले बीते दिन भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां के बसकुचन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। हालांकि इस दौरान आतंकवादी भागने में कामयाब रहे थे और सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन बंद कर दिया था।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 06, 2022 06:42 PM
संबंधित खबरें