Jammu-Kashmir News : पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ की नाकाम कोशिश की जा रही है, लेकिन बार्डर पर मुस्तैद भारतीय सेना के जवान हर बार आतंकियों को उलटे पांव लौटने के लिए मजबूर कर देते हैं। पाकिस्तान कभी आतंकवादी तो कभी ड्रोन से हथियार भेजा रहा है। आखिर पाकिस्तान क्या करना चाहता है? इस बीच अखनूर सेक्टर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन सीमा पार करते हुए भारत में घुसा। अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास ड्रोन से कुछ हथियार और गोला-बारूद गिराए गए थे। इस पर सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची और खतरनाक हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने छह आईईडीएस, एक ग्रेनेड, एक पिस्टल, 30 गोलियां और 35 हजार कैश बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir में आतंकी हमला, सेना के 4 जवान शहीद
Jammu and Kashmir | Arms and ammunition recovered from a package which was dropped from a drone near LOC in the Akhnoor sector: J&K Police pic.twitter.com/BDEwVNDwTm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 24, 2023
पाकिस्तान से आए ड्रोन पर विशेष नजर
बार-बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने अब हथियारों की सप्लाई करने का नया रास्ता अपनाया है। पाक ड्रोन के जरिये भारत में बैठे अपने लोगों के लिए हथियार और कैश भेज रहा है। हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान की इस करतूत को भी पकड़ लिया है, इसलिए अब पाक से आने वाले हर ड्रोन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
अखनूर सेक्टर में मारा गया था एक आतंकी
आपको बता दें कि एक दिन पहले आईबी के अखनूर सेक्टर में 4 आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। इस पर भारतीय सेना ने गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया था। इसके बाद ये आतंकवादी मारे गए साथी के शव को घसीटते हुए नजर आए थे। अंत में सुरक्षा बलों की गोलीबारी से आतंकियों को वापस लौटना पड़ा। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया था।