Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल और पुलिस के जवान अलर्ट पर हैं। गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है।
आशंका है कि आतंकियों ने किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश थी, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। अमरनाथ यात्रा को लेकर लखन बॉर्डर से बाबा बर्फानी की गुफा तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
J&K | A major infiltration bid foiled by Indian Army in Poonch Sector on June 14. Huge cache of war-like stores recovered from the incident side. pic.twitter.com/9Cx68eYXiU
— ANI (@ANI) June 15, 2023
---विज्ञापन---
पाकिस्तान की दवाएं भी बरामद
अधिकारियों ने कहा कि सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की। उन्होंने कहा कि बरामदगी, जिसमें स्टील कोर बुलेट भी शामिल है। सैनिकों ने एक विशेष इनपुट पर सरला में तलाशी अभियान शुरू किया। जिससे एक एके -47 राइफल, नौ मैगजीन, 468 स्टील कोर और सामान्य राउंड, दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 60 राउंड और छह ग्रेनेड से भरे दो बैग बरामद हुए। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान निर्मित दवाएं भी बरामद की गईं।
सेना की मदद से पुलिस ने भी मखयाला और बैंच गांवों में संदिग्ध गतिविधि की खबरों के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि आखिरी रिपोर्ट आने तक तलाशी अभियान जारी था।
तीन तस्कर पकड़े गए
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में मंगलवार को दो किलोग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। पुलिस ने कहा कि इस अभियान में तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: गुजरात के जखाऊ पोर्ट से आज रात टकराएगा बिपरजॉय, विनाशकारी तूफान के सामने चट्टान की तरह खड़ी सेना