---विज्ञापन---

देश

पहलगाम हमले के बाद बंद किए गए 7 पर्यटन स्थलों को खोलने की मिली मंजूरी, LG सिन्हा ने दिए आदेश

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बंद पड़े 7 पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की मंजरी दे दी है. बता दें कि इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगभग 50 पर्यटन स्थल टूरिस्ट के लिए बंद कर दिए गए थे. पहलगाम क्षेत्र के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद उपराज्यपाल प्रशासन ने लगभग 50 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था. जिसके बाद अब 7 पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 27, 2025 19:41

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बंद पड़े 7 पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की मंजरी दे दी है. बता दें कि इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगभग 50 पर्यटन स्थल टूरिस्ट के लिए बंद कर दिए गए थे. पहलगाम क्षेत्र के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद उपराज्यपाल प्रशासन ने लगभग 50 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था. जिसके बाद अब 7 पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी गई है.

29 सितंबर से फिर खुलेंगे ये पर्यटन स्थल

कश्मीर संभाग में सात पर्यटन स्थल, जिनमें अरु घाटी, राफ्टिंग प्वाइंट यानर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क, कमान पोस्ट और जम्मू संभाग में पांच, जिनमें दागन टॉप, रामबन, कठुआ में धागर, सलाल, रियासी में शिव गुफा शामिल हैं, सोमवार, 29 सितंबर से फिर से खोले दिए जाएंगे.

---विज्ञापन---

एक दिन पहले, उपराज्यपाल ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर के राजभवन में एकीकृत मुख्यालय की एक बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में सेना के उत्तरी कमांडर, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), मुख्य सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे.

---विज्ञापन---

बैठक में लिया गया फैसला

जेके एलजी के कार्यालय ने भी एक्स पर इसे लेकर जानकारी दी है. इसमें कहा गया है, ‘कश्मीर संभाग में सात पर्यटन स्थल जिनमें अरु घाटी, राफ्टिंग प्वाइंट यानर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क, कमान पोस्ट और जम्मू संभाग में पांच शामिल हैं जिनमें दागन टॉप, रामबन, कठुआ में धागर, सलाल में शिव गुफा, रियासी को सोमवार, 29 सितंबर से फिर से खोल दिया जाएगा’.

LG कार्यालय ने आगे कहा, आज की यूएचक्यू बैठक में गहन सुरक्षा समीक्षा और चर्चा के बाद, मैंने कश्मीर और जम्मू संभाग में और अधिक पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है, जिन्हें एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था’.

यह भी पढ़ें- ‘6000 की भीड़ और महिला कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश’, लद्दाख DGP ने किया खुलासा

LG सिन्हा ने किया लोगों को आमंत्रित

इससे पहले आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विश्व पर्यटन दिवस पर देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रित किया.

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि सोजधार इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू होने के बाद, उधमपुर में, खासकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ रात करीब 8 बजे शुरू हुई जब व्हाइट नाइट कोर के सतर्क जवानों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह से संपर्क स्थापित किया.

First published on: Sep 27, 2025 06:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.