Omar Abdullah: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक कैंपेन शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ‘जब तक हमें हमारा हक नहीं मिल जाएगा, तब तक चुप नहीं बैठने वाले हैं। अगर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा, तो इसके लिए हम घर-घर जाकर सिग्नेचर कैंपेन शुरू करने वाले हैं। इमर अब्दुल्ला की सरकार के खिलाफ ये नाराजगी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान देखने को मिली। उन्होंने कहा कि अब सीधे जनता से बात की जाएगी।
सिग्नेचर कैंपेन शुरू करने का ऐलान
सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा अभी तक नहीं दिए जाने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘अब खत लिखने का वक्त नहीं बचा है, अब केवल जनता से बात की जाएगी। इसके लिए घर-घर जाकर सिग्नेचर कैंपेन शुरू करने वाले हैं।’
ये भी पढ़ें: क्या जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला है पूर्ण राज्य का दर्जा? कयासों पर आया CM उमर अब्दुल्ला का बयान
स्वतंत्रता दिवस पर देश में झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिली। pic.twitter.com/hdId0xDevw
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) August 15, 2025
उन्होंने कहा कि ‘मैं तब तक चुप नहीं बैठने वाला जब तक हमें हमारा हक नहीं मिल जाता है।’ उमर अब्दुल्ला ने राज्य का दर्जा देने पर कहा कि ये जम्मू-कश्मीर की तरक्की और खुशहाली के लिए बहुत जरूरी है।’
‘केंद्र सरकार तक पहुंचेगी आवाज’
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘यह कैंपेन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। मंत्री खुद लोगों के पास जाकर साइन कराएंगे। जनता से बात की जाएगी। राज्य के लोगों की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचेगी। उमर अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 हटाए जाने पर कहा कि ‘इन 6 सालों में बहुत कुछ बदला है।
जम्मू-कश्मीर आज एक केंद्र शासिक प्रदेश है। 370 हटाकर हमारा झंडा और संविधान हमसे छीन लिया गया। अब राज्य का दर्जा मिलना भी एक महज सपना ही बनकर रह गया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य का दर्जा मिलना हमारा हक है।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मजार-ए-शुहदा पर गरमाई सियासत, दीवार फांदकर पहुंचे सीएम, बोले- ‘हम उनके गुलाम नहीं’