आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: बडगाम में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। कहा जा रहा है कि आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में दो नागरिक घायल भी हुए हैं।
J&K | Police and Army cordoned off the area in Budgam after gunshots were heard in the area; efforts are underway to nab the terrorists.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 17, 2023
जानकारी के मुताबिक, घटना बडगाम में अदालत परिसर के पास हुई। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखकर अचानक फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर के बाद पुलिस के आला अधिकारी और अन्य सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ-साथ सेना के भी अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल, इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि बडगाम जिले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण पार्टी पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
कश्मीर के एडीजीपी के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई मुठभेड़ से बच गए थे।