Jammu Kashmir assembly Election Result 2024 live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नतीजे अगले कुछ घंटे में आ जाएंगे, सुबह 7.30 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने बताया कि हर मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे काउंटिंग के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की सुबह 7:30 बजे और ईवीएम के लिए सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी।
#WATCH | Jammu: J&K Chief Electoral Officer PK Pole says, “… CCTVs have been set up in each counting hall for record creation. Counting will begin at 7:30 am for postal ballots and 8 am for EVMs… Polls were held peacefully and no candidate or political party faced any kind of… pic.twitter.com/j3zfqMerUG
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 7, 2024
28 जगहों पर मतगणना केंद्र तैयार किए गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण तरीके काम हो इसके लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठक की गई है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कुल करीब 28 जगहों पर मतगणना केंद्र तैयार किए गए हैं। जहां ईवीएम मशीन रखवा दी गई हैं, मतगणना केंद्रों की सुरक्षा में सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस व अन्य सुरक्षाबल तैनात हैं।
#WATCH | J&K: SSP Rajouri, Randip Kumar says, “Ahead of the counting day, there is a lot of enthusiasm among candidates and their supporters. Paramilitary and police forces have been deployed. Cut-off zones and no-traffic zones have also been identified in the city. I request… https://t.co/HjxOTuQx8e pic.twitter.com/g0AcCycIhl
— ANI (@ANI) October 7, 2024
कट-ऑफ जोन और नो-ट्रैफिक जोन की पहचान की गई
राजौरी के एसएसपी रंदीप कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच बहुत उत्साह रहता है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। शहर में कट-ऑफ जोन और नो-ट्रैफिक जोन की भी पहचान की गई है। उन्होंने मतगणना केंद्र पर आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा पहचान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने आईडी कार्ड दिखाएं और मौके पर तैनात सुरक्षाबलों के साथ सहयोग करें।
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीट
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, जिसमें कश्मीर में 47 और जम्मू में 43 विधानसभा सीट हैं। यहां पहले चरण में 18 सितंबर और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था। आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं। 6 अक्टूबर को सर्वे जारी किए गए थे, जिसमें यहां एनसी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। बहरहाल यहां सीएम किस पार्टी का होग, अब से कुछ घंटों बाद ही ये भी साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में गेमचेंजर बन सकते हैं 5 विधायक! LG करते हैं नामित, जानें क्या कहता है नियम