---विज्ञापन---

देश

डॉक्टर के पेट में अटेंडेंट ने मारी लात, वायरल वीडियो पर क्या बोले जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल?

Jammu Govt Hospital Clash Viral Video: जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज के वायरल हुए डॉक्टर के पेट में लात मारने वाले वीडियो पर जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का रिएक्शन सामने आया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 17, 2025 17:38
Jammu Govt Clash Viral Video
वायरल वीडियो पर क्या जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल (X)

Jammu Govt Hospital Clash Viral Video: जम्मू के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ। इस वीडियो में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों द्वारा हंगामा करते हुए दिखाया गया है। इसी वीडियो में मरीज की एक महिला तीमारदार अस्पताल की महिला डॉक्टर के पेट में लात मारती हुई दिखाई दी। कुछ ही समय में वीडियो सोशल मीडिया के साथ-साथ मीडिया में भी वायरल हो गई। अब इस मामले पर जम्मू स्टेट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सुबह 10 बजे से इलाज कर रहे थे डॉक्टर

अस्पताल में हंगामे के वीडियो को लेकर डॉ. आशुतोष ने कहा कि दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर सुबह 10 बजे से मरीज का इलाज कर रहे थे, लेकिन डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बाद भी मरीज को नहीं बचाया जा सका। मरीज के परिवार का कहना है कि अस्पताल में उनके मरीज का सही से इलाज नहीं किया गया, लेकिन जब मैंने खुद इस मामले की जांच और पूछताछ की तो पता चला कि मरीज की अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा उचित देखभाल की जा रही थी।

परिवार ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा कि मरीज को ब्रेन हेमरेज हो गया था और उसकी हालत गंभीर हो गई थी। डॉक्टरों ने मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश मरीज की मृत्यु हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उन्हें मारा था; ये बात पूरी तरह से झूठ है। आखिर ऐसी बातें कब तक फैलती रहेंगी? डॉक्टर लोगों की अथक सेवा कर रहे हैं; अस्पताल में अभी भी 500 से ज्यादा मरीज आपात स्थिति में हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिला तो क्या-क्या बदलेगा? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की है मांग

डॉक्टरों को दोष न दें…

इसके साथ ही डॉ. आशुतोष ने लोगों से अपील की कि वे डॉक्टरों को दोष न दें… वे लोग इस सेक्टर में हर बार अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। अगर लोग डॉक्टर को ट्रोल करते हैं तो इससे उनका मनोबल गिरता है। उन्होंने आगे बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्वानुमान में साफ कहा गया कि मरीज के बचने की संभावना बहुत कम थी।

First published on: Jul 17, 2025 05:34 PM

संबंधित खबरें