बीते दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बचे कई लोगों ने आपबीती सुनाई है। इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं। आतंकी हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद महाराष्ट्र के नागपुर से आए एक पर्यटक दंपती ने आपबीती सुनाई है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब हम घटनास्थल से निकले ही थे। हम काफी देर तक गोलीबारी की आवाज सुनते रहे। हर कोई वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। चीख-पुकारों के बीच हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस दौरान उनकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर भी हो गया था, लेकिन वह आगे बढ़ते रहे। जानिए उन्होंने कैसे अपनी जान बचाई।
पत्नी-बेटे के साथ भागे
महाराष्ट्र के नागपुर से पहलगाम आए व्यक्ति ने बताया कि ‘हमले के समय हर कोई उस जगह से भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि जहां पर हमला हुआ, हम वहां से करीब 20 मिनट की दूरी पर थे। हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा, क्योंकि हम बस वहां से भागना चाहते थे।’ उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान उनके साथ पत्नी और बेटा था। वह कहते हैं कि बाहर निकलने के लिए रास्ता बहुत छोटा था, जो केवल 4 फीट का था और लोग बहुत सारे थे। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं अपनी पत्नी और बेटे की सुरक्षा को लेकर परेशान था। भागते वक्त मेरी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।’
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: फटे कपड़े…रोते बिलखते बच्चे…’, सामने आया हमले के बाद का वीडियो
#WATCH | Anantnag, J&K | A tourist couple from Maharashtra’s Nagpur who were present at the spot of the terrorist attack on tourists in Pahalgam, say, “This incident happened when we had just left the place of the incident. We could hear the sound of firing for a long time.… pic.twitter.com/yXF3JLnSMz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 22, 2025
बचकर निकले इस दंपती में से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने कहा कि लोग चिल्ला रहे थे, फायरिंग हो रही थी और वे भागते रहे। महिला ने आगे बताया कि ‘लोगों ने चिल्लाकर कहा कि गोलीबारी हो रही है, आगे बढ़ो। लोग पीछे से आ रहे थे और धक्का दे रहे थे। हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा।’ उन्होंने कहा कि ‘वहां पर बच्चे भी मौजूद थे। हमें बाहर निकलने में दिक्कत हो रही थी।’
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बीच एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, यात्रियों को दी ये बड़ी राहत