---विज्ञापन---

देश

आतंकियों के दो सहयोगी शोपियां से गिरफ्तार, संदिग्ध गतिविधियों में दिखे शामिल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की टीम एक ऑपरेशन के तहत दो OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 19, 2025 08:10
Jammu and Kashmir News

जम्मू-कश्मीर के शोपियां से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों की टीम ने शोपियां से आतंकियों के दो सहयोगी OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इन 2 OGW को सुरक्षाबलों की टीम ने एक ऑपरेशन के दौरान पकड़ा है। गिरफ्तार होने वाले OGW की पहचान शोपियां के डीके पोरा के जाहिद अहमद और कठुआ के अनवर खान के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों की टीम ने दोनों को संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पुलिस को इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।

---विज्ञापन---

आपोरी के पास से क्या कुछ हुआ बरामद?

दरअसल, SOG शोपियां, CRPF 178 BN और 34 RR की संयुक्त नाका पार्टी ने शोपियां के डीके पोरा के जाहिद अहमद और कठुआ के अनवर खान को उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखने के बाद गिरफ्तार किया है। पहली बार नाका पार्टी को उनके पास से 2 हैंड ग्रेनेड, 1 पिस्तौल और 35 जिंदा राउंड मिले हैं। इसके बाद पूछताछ के दौरान उनके खुलासे के आधार पर नाका पार्टी को एक दूसरी जगह से 1 पिस्तौल, 2 हैंड ग्रेनेड और 8 जिंदा राउंड बरामद हुए। इस पूरी कार्रवाई में नाका पार्टी को दोनों OGW के पास से कुल 2 पिस्तौल, 4 हैंड ग्रेनेड और 43 जिंदा राउंड मिले हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हल्दी घाटी’ और ‘ट्रॉपेक्स’ ने कैसे सैन्य तैनाती में की मदद? ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की इनसाइड स्टोरी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा अलग-अलग सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है, वहीं कई आतंकी मारे भी गए हैं। कुछ दिनों पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है।

First published on: May 19, 2025 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें