Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार की दोपहर आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले फायरिंग की, उसके बाद ग्रेनेड से अटैक कर दिया। इससे गाड़ी में आग लग गई और राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान घायल हुआ है। उसे राजौरी के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला पुंछ में जम्मू नेशनल हाइवे पर भाटा धूरियान इलाके में किया गया।
हमले की सूचना पाकर आर्मी के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद आर्मी चीफ को हमले की जानकारी दी गई। सेना का कहना है कि आतंकवादियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके होंगे जिससे वाहन में आग लग गई। इलाके में ड्रोन से निगरानी और तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि पुंछ का यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है। पाकिस्तान से सटा इलाका है।
#WATCH | Drone surveillance and search operation underway in the area where terrorists fired on an Indian Army truck in J&K's Poonch
5 Army soldiers lost their lives, one injured hospitalised
---विज्ञापन---(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4VWNblD4oz
— ANI (@ANI) April 20, 2023
दोपहर करीब सवा तीन बजे हुआ हमला
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3.15 बजे ग्रेनेड हमले के बाद भारतीय सेना के एक वाहन में आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का एक वाहन भीमबेर गली से पुंछ जिले के सांगियोत की ओर जा रहा था। 13 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर पहुंचे हैं। पूरे इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
#WATCH | Security forces secure the area where an Army truck was attacked by terrorists in Poonch dist, J&K. 5 personnel of Rashtriya Rifles deployed in this area lost their lives
Army says terrorists may have thrown grenades at the truck which led to the vehicle catching fire. pic.twitter.com/Z5JD7gFhZm
— ANI (@ANI) April 20, 2023
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी दी है। उन्हें शहीद सैनिकों की जानकारी भी दी गई। मनोज पांडे ने बताया कि भारतीय सेना के जवान जमीन पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख जताया है।
Defence minister Rajnath Singh "anguished" by the death of five Indian Army soldiers who lost their lives after a truck caught fire in the Poonch district of J&K today https://t.co/rvdHP0d39Q pic.twitter.com/IfXLPMRQGs
— ANI (@ANI) April 20, 2023
पिछले साल 4 श्रद्धालुओं की गई थी जान
पिछले साल, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के पास वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में अचानक आग लग गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे। एक अज्ञात आतंकी संगठन ‘जम्मू और कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स’ ने हादसे की जिम्मेदारी ली थी। बताया था कि यह एक ‘आईईडी विस्फोट’ था जो इसके एक ‘विशेष दस्ते’ द्वारा ट्रिगर किया गया था।
यह भी पढ़ें: जब सिर पर गमछा बांधकर पहुंचे अतीक-अशरफ, SIT और ज्यूडिशियल कमीशन के सामने दोहराया गया हत्याकांड