केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध जारी है। एमपी के भोपाल में ईद-उल-फितर के मौके पर इस बिल के विरोध में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की। विपक्ष ने भी इस विधेयक पर आपत्ति जताई है। इस बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने वक्फ संशोधन विधेयक पर बयान देते हुए पूछा- इस मामले में JDU-TDP का क्या स्टैंड है?
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक संविधान पर सीधा हमला है और इसकी बुनियाद के खिलाफ है। हर विपक्षी दल इसका विरोध कर रहा है, लेकिन सवाल यह है कि ‘धर्मनिरपेक्ष’ दलों जेडी(यू) और टीडीपी का क्या कहना है? यह पहली बार था कि समिति में एक-एक क्लॉज पर चर्चा नहीं की गई। अगर वे इसे लागू करते हैं तो हम लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे।
यह भी पढे़ं : जयराम रमेश ने दायर किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, किरेन रिजिजू के खिलाफ की ये मांग
#WATCH | Delhi | On Waqf Amendment Bill, Congress MP Jairam Ramesh says, “Waqf (Amendment) Bill is a direct attack on the constitution and against its foundation… Every opposition party opposes it, but the question is what is the take of ‘secular’ parties JD(U) and TDP?… It… pic.twitter.com/i3JQtBDUQu
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 31, 2025
क्या करेगी जेडीयू-टीडीपी? : जयराम रमेश
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ है। सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि टीएमसी, सपा, आप समेत सभी पार्टियां इस विधेयक का विरोध करती हैं। जेडीयू-टीडीपी जो अपने आपको सेक्युलर पार्टी कहती है, जो कहती है कि संविधान का सम्मान करते हैं, वो क्या करेगी। जब जेपीसी में बिल जाता तो हर एक संशोधन पर चर्चा होती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
संशोधनों पर नहीं हुई चर्चा : कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे भी कई जेपीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन वे हर एक संशोधन पर चर्चा करते थे और आम सहमति के बाद ही बिल को आगे भेजा जाता था। इस बार सांसदों को कहा गया कि 2 दिन में 450 पन्नों की रिपोर्ट पढ़ो। 44 संशोधनों पर भी चर्चा नहीं हुई। यह सदन के खिलाफ है।
यह भी पढे़ं : BJP vs Congress: तीखे सवाल, करारा पलटवार; क्यों भिड़े जयराम रमेश और CM हिमंत बिस्वा सरमा?